28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरोवर नगर में तीन घर टूटते ही स्टे ऑर्डर

कार्रवाई. कांके डैम साइड के नवासोसो व सरोवर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला जिला प्रशासन ने गुरुवार को कांके डैम साइड के नवासोसो और सरोवर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया़ सरोवर नगर में अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी लाठीचार्ज करना […]

कार्रवाई. कांके डैम साइड के नवासोसो व सरोवर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला

जिला प्रशासन ने गुरुवार को कांके डैम साइड के नवासोसो और सरोवर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया़ सरोवर नगर में अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा.

रांची : कांके डैम साइड के नावासोसो में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासन की टीम को हल्का विरोध का सामना करना पड़ा. यहां 12 घर तोड़े गये. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम दिन के 12.30 बजे सरोवर नगर डैम साइड पहुंची़ यहां अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा़ यहां अभी तीन घरों को तोड़ा ही गया था कि कोर्ट से स्टे ऑर्डर आ गया़ एसडीओ को अभियान रोकने के लिए डीसी मनोज कुमार का फोन आया़ इसके बाद एसडीओ आदित्य कुमार आनंद ने अभियान को रोक दिया. अतिक्रमण हटाने के दौरान सैकड़ों महिला-पुरुष अभियान में लगे अधिकारियों को खदेड़ने लगे़ भीड़ में से कुछ लोग पत्थर भी चलाने लगे. इसके बाद पुलिस ने भी भीड़ को खदेड़ना शुरू किया और लोगों पर लाठी चार्ज किया. इसके बाद लोग अपने-अपने घर चले गये.

15 मिनट पहले स्टे ऑर्डर आता, तो टूटने से बच जाते तीन घर : अगर 15 मिनट पहले स्टे ऑर्डर आ जाता, तो सरोवर नगर में एक भी घर नहीं टूटता. यहां 12़ 45 बजे से घरों को तोड़ा जाने लगा़ इसी दौरान लगभग एक बजे कोर्ट का स्टे ऑर्डर आ गया़ कुछ लोगों ने हाइकोर्ट से स्टे आॅर्डर आने की बात एसडीओ को बतायी़ इस पर एसडीओ ने कहा कि मौखिक आदेश पर हमलोग कुछ नहीं कर सकते़ जब तक हमारे पास कोई लिखित आदेश नहीं आ जाता, तब तक हम अभियान नहीं रोक सकते. हमलोग हाइकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे हैं. इसके बाद लोग अभियान का विरोध करते हुए नारेबाजी करने लगे. हालांकि पार्षद अशोक यादव ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग हंगामा करते रहे.

घर भी टूटा, लाठी भी खायी : पुजारी विनोद पाठक का घर स्टे आॅर्डर आने के पूर्व तोड़ा जा चुका था़ वह लोगों के साथ अधिकारियों से बात करने के लिए गये थे़ इसी दौरान भीड़ में से किसी ने अधिकारियों पर पत्थर चला दिया. इसके बाद पुलिस भीड़ को खदेड़ने लगी. इस दौरान विनोद पाठक को पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी.

कर्मचारियाें की मिलीभगत से तो नहीं बेची गयी जमीन : नवासोसो की जमीन तो अतिक्रमण के दायरे में आती है, जबकि रेणु ठाकुर के पति ने जमीन रजिस्ट्री से संबंधित अप टू डेट रसीद दिखायी़ रजिस्टर टू में उनका नाम भी दर्ज है़ इससे कर्मचारियों की मिलीभगत से भी इनकार नहीं कया जा सकता है. नावासोसो में सबसे पहले मधु देवी के घर पर बुलडोजर चलाने का प्रयास किया जा रहा था़ बाद में कागजात दिखाने पर उस घर को नहीं तोड़ा गया़ यहां लगे दो चापानल को लोगों के आग्रह पर छोड़ दिया गया़

पुल पर लगी थी भीड़ : अतिक्रमण के दौरान पुल पर काफी संख्या में लोग जमा था़ पुल पर जिला प्रशासन का ट्रैक्टर भी लगा था़ अभियान में एसडीओ आदित्य कुमार आनंद, सीओ शहर अंचल संजीव कुमार लाल, एलआरडीसी अनवर हुसैन आदि शामिल थे़

सरोवर नगर में इनका घर टूटा : मनोज चौधरी, विनोद पाठक व श्रीकांत यादव़

कोर्ट ने फोन पर प्रतिवादियों को सूचित करने का दिया निर्देश : झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में गुरुवार को अतिक्रमण को लेकर जारी नोटिस को चुनाैती देनेवाली याचिका पर सुनवाई हुई.

अदालत ने प्रतिवादियों को पब्लिक अतिक्रमण हटाने संबंधी पीड़क कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया. कोर्ट ने फोन पर प्रतिवादियों को सूचित करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व सरकार द्वारा जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गयी. इस पर अदालत ने तीन सप्ताह का समय दिया. मामले की अगली सुनवाई 16 जून को होगी. प्रार्थी सुमन मिश्रा व अन्य की अोर से रिट याचिका दायर कर प्रशासन द्वारा 29 अप्रैल को जारी नोटिस को चुनाैती दी गयी है.

…अब कहां जायेंगे पापा

विनोद पाठक के घर पर सबसे पहले बुलडोजर चला़ घर टूटता देख उनकी पत्नी पुष्पा देवी बेहोश हो गयी. विनोद पाठक की पुत्री उनसे लिपट कर रोने लगी़ वह कह रही थी कि अब कहां जायेंगे पापा़

सरकार ने हमारा घर तोड़ दिया़ विनोद पाठक पूजा-पाठ करा कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. वे पत्नी, पुत्र, पुत्री व पुत्र वधू के साथ यहां रहते है़ं उन्होंने ने बताया कि अलकापुरी निवासी जमीन दलाल हीरा चौधरी से 80 हजार रुपये कट्ठा के हिसाब से जमीन खरीदी थी़ एग्रीमेंट कर घर बनाने को कह दिया था़ रजिस्ट्री के लिए बोलने पर हमेशा टाल जाता था़

नवासोसो में 12 घरों को तोड़ा गया

नवासोसो में डैम की जमीन पर बने 12 घरो को तोड़ा गया. सरकार की सूची के अनुसार रातू थाना क्षेत्र के नवासोसो मौजा में प्लॉट संख्या 499, 502 व 504 में 1़ 25 एकड़ जमीन डैम के किनारे है़ उक्त तीनों प्लाॅट पर अतिक्रमण किया गया था़ रेणु ठाकुर ने चार लाख में जमीन खरीदी थी़ उस पर उन्होंने घर बनाया था, लेकिन सरकार की पंजी के अनुसार यह जमीन अतिक्रमण के दायरे में थी़

उसे तोड़ दिया गया़ नवासोसो में पुल के नीचे की जमीन पर कई लोगाें ने अतिक्रमण कर लिया है़ लोगों ने बताया कि दलाल कमल भूषण ने सरकारी जमीन को बाउंड्री कर घेर लिया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें