24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर में नहीं मिले डॉक्टर, तो कंपाउंडर पर चला दी गोली

रांची : इलाज कराने आये घायल युवक को जब चेंबर में डॉक्टर नहीं मिले तो उसने गुस्से में कंपाउंडर पर चला दी गोली. संयोग से निशाना चूक गया और कंपाउंडर शाहिद की बच गयी जान. गोली क्लिनिक की दीवार पर जा लगी. यह घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित पूनम हेल्थ केयर क्लिनिक में दोपहर […]

रांची : इलाज कराने आये घायल युवक को जब चेंबर में डॉक्टर नहीं मिले तो उसने गुस्से में कंपाउंडर पर चला दी गोली. संयोग से निशाना चूक गया और कंपाउंडर शाहिद की बच गयी जान. गोली क्लिनिक की दीवार पर जा लगी. यह घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित पूनम हेल्थ केयर क्लिनिक में दोपहर दो बजे घटी. इसके बाद वह युवक अपने सहयोगी के साथ बाइक से भाग निकला. घटना के बाद खाना खाने गये डॉ आर प्रसाद क्लिनिक पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी अपने कंपाउंडर से ली. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारियों को दी.
सिटी डीएसपी सुदर्शन आस्तिक और लोअर बाजार थाना प्रभारी ललन ठाकुर वहां पहुंचे. उन्होंने क्लिनिक से थोड़ी दूर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज की जांच की, जिसमें पुलिस ने एक काले रंग की पल्सर बाइक पर दाे लोगों को भागते देखा है. पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है. खबर लिखे जाने तक सीसीटीवी में देखे गये बाइक सवार युवकों का सत्यापन नहीं किया जा सका है. पुलिस की जांच विभिन्न बिंदुओं पर जारी है. पुलिस को आशंका है कि घटना में शामिल युवक पेशेवर अपराधी हो सकते हैं.
जब तक कुछ समझ पाता, युवक ने पिस्टल निकाल कर चला दी गोली : शाहिद
कंपाउंडर मो शाहिद ने पुलिस को बताया कि दो युवक काले की रंग पल्सर बाइक से क्लिनिक पहुंचे थे. एक युवक के दाहिने हाथ में कोई नुकीली वस्तु गड़ी थी. खून बह रहा था. घायल युवक ने पूछा कि डॉक्टर साहब हैं. उसने कहा कि डॉक्टर साहब हैं. यह सुन वह युवक डॉक्टर साहब के चेंबर में चला गया. उस वक्त चेंबर खाली थी. गुस्साये युवक ने कहा कि डॉक्टर तो चेंबर में नहीं है. इस पर शाहिद ने कहा कि वह खाना खाने गये हैं. चलिये मैं ही आपका ड्रेसिंग कर देता हूं. यह सुन वह युवक गुस्सा गया और अपने बाइक पर सवार दोस्त को बुलाया. इसके बाद उसने शाहिद पर गोली चला दी. संयोग से निशाना चूक गया और शाहिद की जान बच गयी. शाहिद ने कहा कि उसने बुधवार को ही क्लिनिक में योगदान दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें