23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी चेक से रुपये निकालनेवाले तीन गिरफ्तार

रांची : लालपुर पुलिस की टीम ने दूसरे के बैंक एकाउंट से रुपये निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में चैनपुर निवासी संतोष कुमार चौरसिया, पलामू निवासी बिट्टू कुमार उर्फ अमरजीत सिंह और मृत्यंजय कुमार उर्फ विक्की शामिल है. तीनों की गिरफ्तारी सर्कुलर रोड स्थित केनरा बैंक से हुई […]

रांची : लालपुर पुलिस की टीम ने दूसरे के बैंक एकाउंट से रुपये निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में चैनपुर निवासी संतोष कुमार चौरसिया, पलामू निवासी बिट्टू कुमार उर्फ अमरजीत सिंह और मृत्यंजय कुमार उर्फ विक्की शामिल है. तीनों की गिरफ्तारी सर्कुलर रोड स्थित केनरा बैंक से हुई है. तीनों के पास से पुलिस ने नकद, चेकबुक, पासबुक और अन्य सामान बरामद किये हैं.
यह जानकारी बुधवार की शाम 7: 30 बजे लालपुर थाना में सिटी एसपी किशोर कौशल और सिटी डीएसपी सुदर्शन आस्तिक ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह में बाहर के लोग भी शामिल हो सकते हैं. इस तरह का एक मामला लोअर बाजार थाने में भी दर्ज है. गिरोह के लोग फरजी चेक कहां से प्राप्त करते थे. उनका चेक कैसे क्लीयर होता था. गिरोह के साथ बैंक के अधिकारी भी तो नहीं जुड़े हैं. इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. गिरोह के लोगों की नजर सरकारी एकाउंट पर तो नहीं थी. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. संतोष और विक्की पूर्व में जेल जा चुके हैं. वे पहले लालपुर थाना और कोलकाता में दर्ज एक मामले में आरोपी थे.

सिटी एसपी ने बताया कि अमरजीत ने 10 मई को पीएनटी कॉलोनी के पते पर केनरा बैंक में एक एकाउंट खुलवाया था. एकाउंट में 12 मई को पटना के बुद्ध मार्ग स्थित एक सेंट डाइग्नोस्टिक सेंटर का 4. 75 लाख रुपये का चेक क्लीयर होने के लिए डाला. चेक 13 मई को क्लीयर हुआ और अमरजीत के एकाउंट में पैसे जमा हो गये. तीनों ने मिल कर एकाउंट से 1. 37 लाख रुपये निकाले और जेवरात खरीदे. जब सेंट डाइग्नोस्टिक सेंटर के संचालक को रुपये निकालने जाने की जानकारी मिली. तब उसने इस बात की जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी , जिसके बाद अमरजीत का बैंक एकाउंट फ्रीज कर दिया गया.

कैनरा बैंक से अमरजीत के एकांउट से रुपये क्यों नहीं निकल रहे थे. इस बात की जानकारी लेने बुधवार को तीनों बैंक पहुंचे थे. बैंक अधिकारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद सिटी डीएसपी, लालपुर थाना प्रभारी रमोद नारायण सिंह, दारोगा बीएन सिंह, जमादार राज नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, संतोष चौरसिया एक बैंक मैनेजर के रिश्तेदार के रातू रोड स्थित फ्लैट में किरायेदार के रूप में रहता है.
िवधायक का करीबी बता थाना पहुंचा पैरवी करने : गिरोह के तीन लोगों के पकड़े जाने की सूचना जब एक व्यक्ति को मिली, तब वह व्यक्ति खुद काे पलामू प्रमंडल के एक विधायक का करीबी बता कर तीनों को छोड़ देने की पैरवी करने लालपुर थाना पहुंचे. उसने विधायक से फोन पर बात कराने की बात कह पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस संबंधित व्यक्ति से उसके बारे विस्तार से पूछताछ करने लगी, तब वह व्यक्ति थाने से चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें