झारखंड में खनन के साथ ही पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल,सीमेंट जैसे क्षेत्रों में भी काफी संभावना है. सौर ऊर्जा पर सरकार का विशेष जोर है. यह बातें मुख्यमंत्री ने चीन के शेंसी प्रांत के वाइस गवर्नर के नेतृत्व में आये 11 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ प्रोजेक्ट भवन में बातचीत के दौरान कही. श्री दास ने स्मार्ट सिटी के निर्माण में सहयोग का भी आग्रह किया. उन्होंने नवंबर 2016 में झारखंड में होनेवाले निवेशकों के ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रण भी दिया.
इसके माध्यम से पूरे प्रांत में पानी की आपूर्ति की जाती है. उन्होंने झारखंड में काम करने की इच्छा जतायी. बैठक में चीन के कोलकाता स्थित कौंसुलेट जनरल के काउंसुल ली सुयून, झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, उद्योग विभाग के यूपी सिंह,जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत शेंसी प्रांत के प्रतिनिधि उपस्थित थे.