28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में निवेश बढ़ाने को लेकर सरकार गंभीर: रघुवर

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार ऊर्जा, जल संसाधन एवं खनन के क्षेत्र में चीन के शेंसी प्रांत के साथ सहयोग को इच्छुक है. शेंसी प्रांत की ही तरह भारत के कुल कोयला भंडार का 32 प्रतिशत झारखंड में है. सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए कानूनों में बदलाव कर […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार ऊर्जा, जल संसाधन एवं खनन के क्षेत्र में चीन के शेंसी प्रांत के साथ सहयोग को इच्छुक है. शेंसी प्रांत की ही तरह भारत के कुल कोयला भंडार का 32 प्रतिशत झारखंड में है. सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए कानूनों में बदलाव कर सरलीकरण किया है.

झारखंड में खनन के साथ ही पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल,सीमेंट जैसे क्षेत्रों में भी काफी संभावना है. सौर ऊर्जा पर सरकार का विशेष जोर है. यह बातें मुख्यमंत्री ने चीन के शेंसी प्रांत के वाइस गवर्नर के नेतृत्व में आये 11 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ प्रोजेक्ट भवन में बातचीत के दौरान कही. श्री दास ने स्मार्ट सिटी के निर्माण में सहयोग का भी आग्रह किया. उन्होंने नवंबर 2016 में झारखंड में होनेवाले निवेशकों के ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रण भी दिया.

सीएम को एनर्जी एक्सपो में आने का दिया न्योता : मुख्यमंत्री श्री दास को वाइस गवर्नर गुओ येगुआंग ने सितंबर में शेंसी प्रांत में होनेवाले एनर्जी एक्सपो में आने का न्योता दिया. बताया कि वहां अत्याधुनिक तकनीक से कोल उत्खनन का काम किया जाता है. शेंसी प्रांत में झारखंड से आधी बारिश होती है, लेकिन वहां 750 जलाशय हैं.

इसके माध्यम से पूरे प्रांत में पानी की आपूर्ति की जाती है. उन्होंने झारखंड में काम करने की इच्छा जतायी. बैठक में चीन के कोलकाता स्थित कौंसुलेट जनरल के काउंसुल ली सुयून, झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, उद्योग विभाग के यूपी सिंह,जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत शेंसी प्रांत के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें