सूची में क्रमवार तरीके से दर्ज मामलों के साथ ही सुनवाई होगी. अलग से सुनवाई के लिए तिथि तय करना उचित नहीं है. पूर्व में विधानसभा की अोर से अधिवक्ता विनोद कुमार साहू ने जवाब दाखिल कर बताया है कि स्पीकर की अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है. सुनवाई की अगली तिथि 26 मई तय है. मालूम हो कि प्रार्थी बाबूलाल मरांडी ने जेवीएम से भाजपा में गये विधायकों के मामले में याचिका दायर की है. इसके अलावा उन्होंने हस्तक्षेप याचिका दाखिल कर आग्रह किया है.
Advertisement
राज्यसभा चुनाव के मामले में झाविमो को कोर्ट से राहत नहीं
रांची. झारखंड हाइकोर्ट से जेवीएम से भाजपा में गये विधायकों के मामले में बाबूलाल मरांडी को राहत नहीं मिल पायी. मामले को निष्पादित करने या 11 जून को होनेवाले राज्यसभा चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने संबंधी प्रार्थी के आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया. बुधवार को प्रार्थी की अोर से वरीय अधिवक्ता आरएन सहाय […]
रांची. झारखंड हाइकोर्ट से जेवीएम से भाजपा में गये विधायकों के मामले में बाबूलाल मरांडी को राहत नहीं मिल पायी. मामले को निष्पादित करने या 11 जून को होनेवाले राज्यसभा चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने संबंधी प्रार्थी के आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया.
बुधवार को प्रार्थी की अोर से वरीय अधिवक्ता आरएन सहाय ने कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने के लिए विशेष रूप से मेंशन किया. इस पर कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी आैर न ही सुनवाई के लिए तिथि ही निर्धारित की. कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई सामान्य रूप से की जायेगी.
झामुमो धर्मनिरपेक्ष पार्टी है : धीरज
राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार आला कमान को तय करना है़ पार्टी के आला नेताओं का जो निर्णय होगा, उसका स्वागत किया जायेगा, लेकिन वर्तमान राजनीतिक हालात में भाजपा के खिलाफ संघर्ष करना है, तो केंद्र में कांग्रेस को मजबूत करना जरूरी है़ हम राज्यसभा चुनाव को लेकर विपक्ष में सहमति बनाने का प्रयास कर रहे है़ं झामुमो धर्मनिरपेक्ष पार्टी है़ हमारे साथ पुराना रिश्ता है़ हमें साथ मिलने की उम्मीद है़ हमारे नेता झामुमो से भी बात करेंगे़.
उपचुनाव के परिणाम से तय होगी आगे की राजनीति
19 मई को गोड्डा व पांकी उपचुनाव का परिणाम आना है़ इसमें झामुमो ने दोनों ही जगहों पर उम्मीदवार दिये है़ं कांग्रेस भी पांकी में मजबूत स्थिति में है़ वहीं विपक्षी खेमे में राजद की ओर से गोड्डा पर दावं लगाया गया है़ झामुमो ने इन दोनों सीटों पर कोई चमत्कार किया, तो फिर वह विपक्षी पार्टियों के बीच पूरी मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश करेगा़ उपचुनाव में झाविमो और कांग्रेस के बीच नजदीकी बढ़ी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement