Advertisement
नयी व्यवस्था: अब स्कूल प्रबंध समिति ही खरीदेगी बेंच-डेस्क
रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बेंच-डेस्क का क्रय विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी)द्वारा की जायेगी. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा राशि विद्यालय प्रबंध समिति के बैंक खाता में ट्रांसफर की जायेगी. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप ही विद्यालय प्रबंध समिति को बेंच-डेस्क का क्रय करना होगा़ इसके लिए टेंडर की […]
रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बेंच-डेस्क का क्रय विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी)द्वारा की जायेगी. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा राशि विद्यालय प्रबंध समिति के बैंक खाता में ट्रांसफर की जायेगी. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप ही विद्यालय प्रबंध समिति को बेंच-डेस्क का क्रय करना होगा़ इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ राज्य सरकार ने स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति के लिए 177 करोड़ रुपये आवंटित किया है़ प्रथम चरण में मध्य विद्यालय में बेंच-डेस्क की आपूर्ति की जायेगी़.
राज्य में लगभग 41 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय है़ इनमें से लगभग 15 हजार हजार नव प्राथमिक विद्यालय में से अधिकांश में बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा पुराने प्राथमिक व मध्य विद्यालय में बच्चों को फर्श पर बैठना पड़ता है. जिन स्कूलों में थोड़े बहुत बेंच-डेस्क हैं, वहां कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को बेंच पर बैठाया जाता है. कक्षा एक से पांच तक के अधिकांश बच्चों को फर्श पर बैठना पड़ता है. प्राथमिक व मध्य विद्यालय के लगभग 10 लाख बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है.
पहले मध्य विद्यालय में होगी आपूर्ति
राज्य के शत-प्रतिशत स्कूलों में बेंच-डेस्क देने का निर्णय लिया गया है़ इसके लिए 177 करोड़ रुपये दिये गये हैं. प्रथम चरण में सभी मध्य विद्यालयों में बेंच-डेस्क दिया जायेगा़ इसके बाद प्राथमिक स्कूलों में इसकी आपूर्ति की जायेगी़ राज्य गठन के बाद से सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूलों को संसाधन युक्त करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किया जा चुका है, पर अब तक स्कूलों में बेंच-डेस्क की व्यवस्था नहीं हो सकी है़.
समिति स्तर से क्रय करने का लाभ
बेंच-डेस्क के लिए सेंट्रलाइज टेंडर होने से एक जगह से इसकी आपूर्ति होती़,जबकि विद्यालय स्तर से क्रय होने पर स्थानीय स्तर पर काम करनेवाले लोगों को बेंच-डेस्क आपूर्ति का अवसर मिलेगा़ इससे स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा़ उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री ने स्कूलों में बच्चों को दी जानेवाली पोशाक का क्रय भी झाड़क्राफ्ट से करने का निर्देश दिया है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement