संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और विद्यालयों को इस संबंध में जानकारी देने की बातें भी कही गयी हैं. इस कार्यक्रम की माॅनिटरिंग प्रखंड से लेकर जिला स्तर और राज्य मुख्यालय तक की जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षकों को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर योजना की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है.
Advertisement
गरमी की छुट्टियों में 25 दिन तक मध्याह्न भोजन दें : अजय
रांची: झारखंड सरकार ने गरमी की छुट्टियों में 25 दिनों तक आठवीं कक्षा तक के छात्रों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी उपायुक्त और सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. उन्होंने […]
रांची: झारखंड सरकार ने गरमी की छुट्टियों में 25 दिनों तक आठवीं कक्षा तक के छात्रों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी उपायुक्त और सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिये हैं.
उन्होंने कहा है कि सूखे की वजह से स्कूलों में छुट्टियों में मध्याह्न भोजन देने का प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा जा रहा है. सर्वोच्च न्यायालय के सलाहकार बलराम ने नौ मई को सरकार को लिखे अपने पत्र में गरमी की छुट्टी और रविवार में सूखाग्रस्त जिलों में मध्याह्न भोजन बच्चों को उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. इसी आलोक में सरकार ने कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को यह भोजन देने का फैसला लिया है. जिला शिक्षा अधीक्षकों से दो दिनों में अपने जिले में उपायुक्तों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement