घटनास्थल पर जमा लोगों ने बताया कि शाम चार बजे से घर से दुर्गंध आ रही थी. घर के दरवाजे पर फैले खून पर मक्खी भिनभिनाने के कारण आसपास में रहनेवाले लोगों को शक हुआ़ उन्होंने सुखदेवनगर पुलिस को सूचना दी़ सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह सदल-बल पहुंचे़ मकान मालिक शैलेंद्र कुमार सिंह और लोगों के सामने पुलिस ने घर का ताला तोड़ा़ शव पूरी तरह क्षत-विक्षत था़ मृतक का पैंट खुला हुआ था़ .
शव को देख कर पुलिस का कहना था कि ऐसा प्रतीत होता है कि दो-तीन पहले उसकी हत्या की गयी है़ मृतक की भाभी संजु देवी ने बताया कि दो-तीन दिन पहले मामा भांजे के बीच मारपीट भी हुई थी. नशे की लत के कारण परमेश्वर वर्मा एक महीना पहले से इधर-उधर रह रहा था़ उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी और उसका छह माह का बच्चा भी है़ इधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही हत्या कैसे की गयी, इसकी जानकारी मिल पायेगी़ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़.