33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में भाजपा-राजद के बीच टक्कर, पांकी में त्रिकोणीय संघर्ष

रांची : गोड्डा और पांकी में उपचुनाव संपन्न हो गया. दोनों ही सीटों पर मुकाबला कांटे का है़ गोड्डा में लड़ाई रोमांचकारी है़ यहां राजद और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है़ मिल रही सूचना के मुताबिक यहां झामुमो लड़ाई में कोई कोण नहीं बना सका़ भाजपा-राजद में तीखा संघर्ष है़ जीत किसी की भी […]

रांची : गोड्डा और पांकी में उपचुनाव संपन्न हो गया. दोनों ही सीटों पर मुकाबला कांटे का है़ गोड्डा में लड़ाई रोमांचकारी है़ यहां राजद और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है़ मिल रही सूचना के मुताबिक यहां झामुमो लड़ाई में कोई कोण नहीं बना सका़ भाजपा-राजद में तीखा संघर्ष है़ जीत किसी की भी हो सकती है. राजद को अल्पसंख्यक और पिछड़े वोट बैंक पर भरोसा है़ वहीं भाजपा भी मजबूत स्थिति में है़ भाजपा प्रत्याशी को परंपरागत वोट के साथ सहानुभूति वोट का भी आसरा है़.
पांकी में कांग्रेस व झामुमो में टक्कर, भाजपा भी मजबूत : इधर पांकी में भी मुकाबला रोचक है़ यहां कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया है़ पांकी विधानसभा के चार में से दो प्रखंड में कांग्रेस की स्थिति मजबूत बतायी जा रही है़ स्व विदेश सिंह के बेटे देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की स्थिति अच्छी है़ अल्पसंख्यक वोट का झुकाव कांग्रेस की ओर रहा.

यहां राजद का समर्थन कांग्रेस के लिए फायदे का सौदा रहा़ लालू प्रसाद के कैंपेन ने भी असर डाला है़ पिछड़ी जाति के वोट बैंक में कांग्रेस को सेंधमारी की उम्मीद है़ पांकी में झामुमो उम्मीदवार शशिभूषण मेहता ने भी कड़ी टक्कर दी है़ झामुमो उम्मीदवार श्री मेहता ने अल्पसंख्यक और पिछड़े वोट बैंक का गणित बैठाया था़ झामुमो खेमे के सहारे आदिवासी वोट को साथ आने की उम्मीद है़ भाजपा ने स्थानीय और प्रदेश के नेताओं के सहारे जातीय गोलबंदी की गोटी बिछायी है़ पांकी में भाजपा ने अपनी स्थिति मजबूत कर लड़ाई को तीन कोणीय बना दिया है़ मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है, प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद है़ फैसला 19 को सबके सामने होगा़ दोनों ही सीटों पर कांटे की टक्कर ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें