12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम चरण में 17 हजार स्कूलों का विद्युतीकरण का लक्ष्य

रांची: राज्य के 40,174 हजार स्कूलों में से 36,051 स्कूलों में बिजली की सुविधा नहीं है़ सरकार ने शत-प्रतिशत स्कूलों में बिजली कनेक्शन पहुंचाने का निर्णय लिया है़ इसके लिए स्कूलों से बिजली उपलब्धता की दूरी का सर्वे कराया गया था़ सर्वे में 17054 स्कूल ऐसे पाये गये है, जिससे एक किलोमीटर की दूरी पर […]

रांची: राज्य के 40,174 हजार स्कूलों में से 36,051 स्कूलों में बिजली की सुविधा नहीं है़ सरकार ने शत-प्रतिशत स्कूलों में बिजली कनेक्शन पहुंचाने का निर्णय लिया है़ इसके लिए स्कूलों से बिजली उपलब्धता की दूरी का सर्वे कराया गया था़ सर्वे में 17054 स्कूल ऐसे पाये गये है, जिससे एक किलोमीटर की दूरी पर बिजली की सुविधा उपलब्ध है़ इसमें 12,771 प्राथमिक विद्यालय, 4010 मध्य विद्यालय व 273 उच्च विद्यालय हैं.

स्कूलों की सर्वे रिपोर्ट ऊर्जा विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है़ ऊर्जा विभाग को स्कूलों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी है़, जबकि स्कूल के अंदर वायरिंग तथा अन्य काम स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा किया जायेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए विभाग को 171 करोड़ रुपया दिया है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये है़ं.

प्रथम चरण में 17 हजार स्कूलों में 30 जून तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है़ विभाग द्वारा कराये गये सर्वे में 12,034 स्कूलों से दो किलोमीटर की दूरी पर तथा 6,963 स्कूलों में दो किलोमीटर से अधिक की दूरी पर बिजली उपलब्धता की बात सामने आयी है़ इन स्कूलों का विद्युतीकरण दूसरे चरण में होगा.

साहेबगंज में मात्र 11 स्कूल में बिजली कनेक्शन

राज्य में वर्तमान में कुल 4,123 स्कूलों में बिजली का कनेक्शन है़ इसमें से सबसे अधिक 830 स्कूल गिरिडीह में है़ं सबसे कम 11 स्कूल जामताड़ा में है़ रांची में 2506 स्कूल में से मात्र 175 स्कूल में बिजली की सुविधा है़ रांची में 32 प्राथमिक, 79 मध्य व 64 उच्च विद्यालय में बिजली की सुविधा है़ बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू नहीं हो रही है़ केंद्र सरकार की ओर राज्य के लगभग एक हजार स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू करने के लिए राशि दी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें