Advertisement
सरकार के निर्णय से बिल्डरों में गुस्सा
रांची : शहर के बिल्डरों की बैठक शनिवार को अपर बाजार में हुई. बिल्डरों ने इस बात पर गुस्सा प्रकट किया कि मंत्री का नक्शा आनन-फानन में दो महीने के अंदर ही पुराने बायलॉज के मुताबिक पास कर दिया जाता है, जबकि बिल्डरों के नक्शे की स्वीकृति तीन साल में भी नहीं मिलती है. बिल्डरों […]
रांची : शहर के बिल्डरों की बैठक शनिवार को अपर बाजार में हुई. बिल्डरों ने इस बात पर गुस्सा प्रकट किया कि मंत्री का नक्शा आनन-फानन में दो महीने के अंदर ही पुराने बायलॉज के मुताबिक पास कर दिया जाता है, जबकि बिल्डरों के नक्शे की स्वीकृति तीन साल में भी नहीं मिलती है.
बिल्डरों ने कहा कि अब निगम यह कह रहा है कि निगम में पेंडिंग नक्शों का निबटारा नये बायलॉज के आधार पर होगा. यह कहां का न्याय है कि तीन-तीन साल पुराने नक्शे को लटका कर रखा जाये. बिल्डरों ने कहा कि पुराने बायलॉज पर नक्शा स्वीकृति किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री व नगर विकास सचिव तक को ज्ञापन दिया गया है.
परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब एक ही रास्ता बचता है कि पुराने बायलॉज पर नक्शों का निबटारा किया जाये, अन्यथा हम सब सड़क पर उतरने काे बाध्य होंगे. बैठक में विकास जैन, प्रदीप अजमेरा, दीपक अखोरी, मुकेश गुप्ता, राजेश्वर, दीपक सिन्हा, प्रेम सिंह, संजय सिन्हा, ईश्वर आनंद आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement