Advertisement
डोरंडा में बंद का मिला-जुला असर
रांची : झारखंड बंद का असर डोरंडा में मिला-जुला रहा. डोरंडा बाजार की अधिकतर दुकानें खुली रहीं. सब्जी बाजार भी खुले रहे. हालांकि दुकानों व सब्जी बाजार में कम ग्राहक पहुंचे़ वहीं शाम में अधिकतर दुकानें खुल गयीं. बंद को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के अनवर खान,जुबैर […]
रांची : झारखंड बंद का असर डोरंडा में मिला-जुला रहा. डोरंडा बाजार की अधिकतर दुकानें खुली रहीं. सब्जी बाजार भी खुले रहे. हालांकि दुकानों व सब्जी बाजार में कम ग्राहक पहुंचे़
वहीं शाम में अधिकतर दुकानें खुल गयीं. बंद को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के अनवर खान,जुबैर अहमद, संजीव रंजन, हरिदास गुप्ता आदि ने कहा कि बंद स्वत: रहा. इससे यह प्रतीत होता है कि यहां की जनता स्थानीय नीति में बदलाव चाहती है. उधर, डोरंडा के दोनों पेट्रोल पंप भी बंद रहे. यहां भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से जवानों की तैनाती की गयी थी. पुलिस के जवान पेट्रोलिंग भी कर रहे थे.
वाहनों का परिचालन नहीं के बराबर
एजी मोड़ से वाहनों का परिचालन नहीं के बराबर हुआ. अॉटो भी कम चल रहे थे. जो भी अॉटो चल रहे थे, उसमें सवारी नहीं के बराबर थी. यहां भी काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. सड़कों पर सन्नाटा पसरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement