28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 1602 पदों के लिए होंगे पंचायत उप चुनाव

इसी वर्ष सितंबर-अक्तूबर में प्रस्तावित है उप चुनाव अकेले वार्ड सदस्यों के हैं 1561 पद रिक्त दो-तीन को छोड़ सभी जिलों से रिक्ति की संपुष्टि संजय रांची : राज्य में पंचायत उप चुनाव इसी वर्ष सितंबर-अक्तूबर में प्रस्तावित है. हर जिले में किसी न किसी पद के लिए उपचुनाव होना है. पंचायती राज के 1602 […]

इसी वर्ष सितंबर-अक्तूबर में प्रस्तावित है उप चुनाव
अकेले वार्ड सदस्यों के हैं 1561 पद रिक्त
दो-तीन को छोड़ सभी जिलों से रिक्ति की संपुष्टि
संजय
रांची : राज्य में पंचायत उप चुनाव इसी वर्ष सितंबर-अक्तूबर में प्रस्तावित है. हर जिले में किसी न किसी पद के लिए उपचुनाव होना है. पंचायती राज के 1602 पदों के लिए उपचुनाव होंगे. अकेले ग्राम पंचायत सदस्यों (वार्ड सदस्यों) के ही 1561 पद रिक्त हैं, जिनके लिए चुनाव होने हैं. वहीं अन्य रिक्त पदों में मुखिया के 17 तथा पंचायत समिति सदस्य के कुल 24 पद भी शामिल हैं.
राज्य भर में जिला परिषद सदस्य का कोई पद रिक्त नहीं है. वार्ड सदस्यों सहित अन्य ज्यादातर पद संबंधित सीट पर उम्मीदवार न मिलने, अयोग्य हो जाने, उनकी मृत्यु हो जाने या अन्य तकनीकी कारणों से रिक्त हुए या रह गये हैं.
राज्य निर्वाचन अायोग ने रिक्त पदों की संपुष्टि संबंधी रिपोर्ट के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों (डीसी) तथा उप विकास अायुक्तों (डीडीसी) को पत्र लिखा था. उन्हें 30 अप्रैल तक का समय दिया गया था. इधर, दो-तीन जिलों को छोड़ सभी जिलों से रिक्ति की संपुष्टि कर दी गयी है. जहां यह काम नहीं हो सका है, उन जिलों को सप्ताह भर का समय देते हुए फिर से स्मार पत्र दिया गया है. ऐसे जिलों को हर हाल में रिक्ति का पता लगा कर रिपोर्ट देने को कहा गया है़
निकाय उपचुनाव भी
राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय उप चुनाव के लिए भी इस वर्ष सितंबर-अक्तूबर का समय निर्धारित किया है. ज्यादातर जिलों ने निकायों में रिक्ति संबंधी संपुष्टि अब तक नहीं की है. इन सबको भी आयोग ने रिमाइंडर दिया है. अब तक की सूचना के मुताबिक पलामू जिले के हुसैनाबाद नगर पंचायत के वार्ड सात व आठ, लोहरदगा नगर परिषद के वार्ड तीन तथा रांची नगर निगम की वार्ड संख्या नौ का पद संबंधित वार्ड सदस्य की मृत्यु हो जाने के कारण रिक्त है.
वहीं धनबाद नगर निगम के वार्ड 40 का निर्वाचन अवैध करार दिये जाने के कारण फिर से होना है. अभी ज्यादातर जिलों से रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके बाद ही सही आंकड़ें का पता लग पायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें