जुलूस खूंटी के भगत सिंह चौक तक पहुंचा. यहां से सभी वापस सेरेंगडीह की ओर लौट रहे थे. इसी बीच कचहरी मैदान के समीप जुलूस को पुलिस बल ने रोक दिया. फिर विधायक सहित करीब 300 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर एसएस हाई स्कूल स्टेडियम स्थित अस्थायी जेल में लाया गया.
Advertisement
खूंटी में विधायक पौलूस सुरीन समेत झामुमो के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार
खूंटी. बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने खूंटी में मशाल जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व तोरपा विधायक पौलुस सुरीन कर रहे थे. सेरेंगडीह गांव के समीप सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण जमा हुए. फिर यहां से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस खूंटी के भगत सिंह चौक तक पहुंचा. यहां […]
खूंटी. बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने खूंटी में मशाल जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व तोरपा विधायक पौलुस सुरीन कर रहे थे. सेरेंगडीह गांव के समीप सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण जमा हुए. फिर यहां से मशाल जुलूस निकाला गया.
सरकार दमन पर उतरी: बंधु
झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य सरकार दमन पर उतर गयी है़ स्थानीय नीति यहां के लोगों के अस्तित्व का सवाल है़ इसमें संशोधन की मांग करना गुनाह नहीं है़ सरकार आदिवासी-मूलवासी विरोधी काम कर रही है़ सरकार ने पुलिस को जैसी छूट दी है, उससे लगता है कि आदिवासी-मूलवासी कानून के विरोधी है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement