28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली: एक हजार नियुक्तियां होंगी

रांची: राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग में एक हजार से अधिक नियुक्तियां की जायेंगी. सरकार ने 30 नये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को अपने स्तर और कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत चलाने का निर्णय लिया है. इसी आलोक में ये नियुक्तियां की जायेंगी. नियुक्तियों से संबंधित प्रस्ताव मुख्य सचिव की अध्यक्षता […]

रांची: राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग में एक हजार से अधिक नियुक्तियां की जायेंगी. सरकार ने 30 नये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को अपने स्तर और कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत चलाने का निर्णय लिया है. इसी आलोक में ये नियुक्तियां की जायेंगी. नियुक्तियों से संबंधित प्रस्ताव मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशासी पदवर्ग समिति के पास भेजा गया है. इसके अतिरिक्त विभागीय मंत्री राज पलिवार का अनुमोदन भी लिया जा रहा है. विभाग के विशेष सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया की एक वर्ष के कांट्रैक्ट के आधार पर यह नियुक्तियां ली जायेंगी.
उन्होंने कहा कि इससे राज्य के पढ़े-लिखे युवकों और पेशेवरों को रोजगार का बेहतर अवसर मिलेगा.श्री सिंह ने कहा कि एक हजार से अधिक नियुक्तियों में आइटीआइ के प्राचार्यों के 30 पद, इंस्ट्रक्टर के 450 पद, लिपिकीय संवर्ग के 200 पद और चतुर्थ वर्ग के 250 पद शामिल हैं.

प्रशासी पदवर्ग समिति की सहमति मिलने के बाद झारखंड नियोजन पोर्टल से योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन भी मंगाये जायेंगे. जानकारी के अनुसार विभाग की तरफ से झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पास भी 272 रिक्तियों को भरे जाने का आग्रह किया गया है. सरकार की तरफ से नियमित नियुक्ति होने तक कांट्रैक्ट पर बहाली कर आइटीआइ में प्रशिक्षण कार्य शुरू किया जायेगा. पूर्व में भी 262 इंस्ट्रक्टरों की नियुक्ति सरकार के स्तर पर की जा चुकी है.

कितने-कितने पद पर होगी बहाली
प्राचार्य 30
इंस्ट्रक्टर 450
लिपिक 200
चतुर्थ वर्ग 250

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें