17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफनाये गये थे शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की हुई पुष्टि, मुरहू में प्रेमी युगल को मार डाला

खूंटी: मुरहू के पोकला जंगल से गुरुवार को पुलिस ने गड्ढे में दफनाये गये प्रेमी युगल का शव बरामद किया. मृत युवक के पास से मनी बैग मिला, जिसमें एक आधार कार्ड था. आधार कार्ड के आधार पर मृत युवक की पहचान तिंतूस बोदरा (मुरहू हातुदामी निवासी) के रूप में की गयी. इसके बाद उसके […]

खूंटी: मुरहू के पोकला जंगल से गुरुवार को पुलिस ने गड्ढे में दफनाये गये प्रेमी युगल का शव बरामद किया. मृत युवक के पास से मनी बैग मिला, जिसमें एक आधार कार्ड था. आधार कार्ड के आधार पर मृत युवक की पहचान तिंतूस बोदरा (मुरहू हातुदामी निवासी) के रूप में की गयी. इसके बाद उसके पिता सिंगराय बोदरा को सूचना दी गयी.

देर शाम शवों की शिनाख्त के लिए हातुमुंडी निवासी सिंगराय बोदरा खूंटी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. मुरहू पुलिस के समक्ष मृत युवक की पहचान उन्होने अपने पुत्र तिंतूस बोदरा के रूप में की. पुलिस को बताया कि मृत युवती के साथ उनके पुत्र तिंतूस का प्रेम प्रसंग था. शादी होनेवाली थी. इस बाबत लोटा-पानी की रस्म भी अदा की जा चुकी थी. हालांकि सिंगराया बोदरा युवती का नाम नही बता पाये. सिर्फ इतना ही कहा कि वह कीताहातू के समीप एक गांव की रहनेवाली है.

इधर एसडीपीओ रणवीर सिंह ने कहा कि युवती की शिनाख्त शीघ्र कर ली जायेगी. वहीं दूसरी ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के साथ रेप की पुष्टि की गयी है.
दो फीट गड्ढे में दफनाये गये थे शव : गुरुवार की सुबह ग्रामीण जब उक्त जंगल से गुजर रहे थे, तो दो जगह खून के धब्बे नजर आये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुरहू पुलिस को दी. कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर स्टीफन एक्का सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. शक के आधार पर गड्ढे की खुदाई की गयी. करीब दो फीट की खुदाई करने पर वहां एक ही जगह दोनों के शव मिले. शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम में युवती के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है. वहीं किसी वजनी पत्थर से सिर पर प्रहार कर दोनों की हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. पुलिस को शक है कि 11 मई की देर रात अपराधियों ने उक्त जंगल में युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया होगा. युवती के साथ गैंग रेप के बाद दोनों की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से दोनों के शवों को जमीन में गाड़ दिया गया होगा.
युवती के बैग को भी गाड़ दिया था
अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने के लिए दोनों शवों को न सिर्फ गड्ढे में दफना दिया बल्कि युवती के बैग व अन्य सामान यहां तक कि चप्पल को भी गाड़ दिया था. खून के धब्बे को भी पत्ते से छुपाने का प्रयास किया गया. अंग वस्त्र को भी जला दिया.
तीन आधार कार्ड मिले
घटनास्थल के पास पुलिस को तीन आधार कार्ड मिले हैं. जिसमें एक तिंतूस बोदरा, दूसरा प्रदीप बोदरा व तीसरा एसरन बोदरा (सभी हातुमुंडी निवासी) नाम से है. पुलिस आधार कार्ड की छानबीन कर रही है.
तीन आधार कार्ड मिले
घटनास्थल के पास पुलिस को तीन आधार कार्ड मिले हैं. जिसमें एक तिंतूस बोदरा, दूसरा प्रदीप बोदरा व तीसरा एसरन बोदरा (सभी हातुमुंडी निवासी) नाम से है. पुलिस आधार कार्ड की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें