वहीं निर्मला कॉलेज में 150 व रेडियम रोड में 50 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद एयरपोर्ट रोड में 50 पौधे लगाये गये. उक्त पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेवारी चंद्रकांत रायपत ने ली है.
संस्था की अगली बैठक 18 मई को थड़पखना में होगी. इस अवसर पर प्रेम मित्तल, शंभु मंजुल, आफरीन खां, डॉ देवयानी राय, डॉ कृति अभिषेक, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ भारती रायपत, शालिनी मेहता, आलोक मित्रा, राम किंकर सहाय, राजेश टेकरीवाल, सज्जन अग्रवाल, सतीश सिन्हा, अशोक मुरारका, छत्रधारी महतो, राज कुमार सिंह, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.