Advertisement
नियुक्त होंगे एडवाइजर, संचालित करेंगे बंद खदान
रांची : झारखंड राज्य खनिज विकास निगम( जेएसएमडीसी)अपनी बंद खदानों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए एक ट्रांजेक्शन एडवाइजर को नियुक्त करेगा. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अगले दो से तीन दिनों में एडवाजर को नियुक्त कर लिया जायेगा. निगम के एमडी विश्वनाथ शाह ने बताया कि निविदा निकाल कर एडवाइजर […]
रांची : झारखंड राज्य खनिज विकास निगम( जेएसएमडीसी)अपनी बंद खदानों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए एक ट्रांजेक्शन एडवाइजर को नियुक्त करेगा. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
अगले दो से तीन दिनों में एडवाजर को नियुक्त कर लिया जायेगा. निगम के एमडी विश्वनाथ शाह ने बताया कि निविदा निकाल कर एडवाइजर का चयन किया गया है. दो से तीन दिनों में प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
क्या होगा काम : ट्रांजेक्शन एडवाइजर जेएसएमडीसी के खदानों के लिए माइनिंग डेवलपर्स अॉपरेटर(एमडीओ) को नियुक्त करने के लिए निविदा आदि की प्रक्रिया को संचालित करेगा. एडवाइजर की दक्षता भी माइनिंग क्षेत्र में काम के अनुभव को आधार बनाया गया है. चूंकि निगम के पास खनन विशेषज्ञों की कमी है, यही वजह है कि इनकी नियुक्ति की जा रही है.
एमडीओ संचालित करेंगे खदान
जेएसएमडीसी के पास इस समय 11 खदान हैं. जिसमें 10 बंद है. कई खदानों की फाइल केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के पास फॉरेस्ट क्लीयरेंस व इनवायरमेंटल क्लीयरेंस के कारण लंबित है. इनके संचालन के लिए निगम एमडीओ को नियुक्त करेगा. प्रत्येक खदान के लिए अलग-अलग एमडीओ होंगे.
एमडीओ ही सारे क्लीयरेंस लेने से लेकर खदानों के संचालन का काम करेंगे. जब खदानों से वाणिज्यिक उत्पादन आरंभ हो जायेगा, तब निगम इन्हें बिक्री के आधार पर कमीशन देगा. एमडीओ पीपीपी मोड की तर्ज पर काम करेंगे. यानी जब इन्हें खदान मिल गयी तो उसमें खुदाई कैसे होगी, कितनी होगी, कहां बिक्री होगी, सबकी जवाबदेही एमडीओ पर ही होगी. आय के हिस्से में एमडीओ को कुछ हिस्सा दिया जायेगा. बताया गया कि 18 मई को होने वाली निगम की बोर्ड मीटिंग में यह प्रस्ताव लाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement