25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना में झारखंड पिछड़ा

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित प्रत्येक नागरिक को छत मुहैया कराने के मामले में झारखंड काफी पीछे है. न तो पूरी तरह से लाभुकों का चयन किया है और न ही किसी लाभुक के साथ एग्रीमेंट किया गया है. झारखंड में 41 अरबन लोकल बॉडीज(यूएलबी) में 14 की प्रगति शून्य है. निदेशक नागरीय […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित प्रत्येक नागरिक को छत मुहैया कराने के मामले में झारखंड काफी पीछे है. न तो पूरी तरह से लाभुकों का चयन किया है और न ही किसी लाभुक के साथ एग्रीमेंट किया गया है. झारखंड में 41 अरबन लोकल बॉडीज(यूएलबी) में 14 की प्रगति शून्य है.

निदेशक नागरीय प्रशासक हर्ष मंगला ने पत्र भेज कर नाराजगी जताते हुए इस पर शीघ्रता से कार्रवाई का निर्देश भी दिया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ) के तहत वैसे लोग जिनका अपना मकान नहीं है, उनसे आवेदन लिया गया था. साथ ही उन लोगों से भी आवेदन लिया गया था, जिनके पास अपनी जमीन तो है पर मकान बनाने के पैसे नहीं है.

इस पर कार्रवाई में काफी सुस्ती बरती गयी है, जिसके चलते प्रधानमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट झारखंड में पिछड़ता जा रहा है. अब तक पहले चरण में 41 लोकल बॉडी द्वारा 20239 अावेदन लिये गये हैं. जिसमें 11145 की फाइल खोली गयी है. केवल 2352 के साथ ही पीएमएवाइ के लिए एग्रीमेंट किया गया है, जो लक्ष्य का लगभग 10 से 12 फीसदी ही है.
2022 तक लक्ष्य पूरा करने में विलंब होगा: केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक सबको आवास देने की योजना का लक्ष्य निर्धारित किया है. वित्तीय वर्ष 2015-16 के ही आवेदनों का अभी तक निष्पादन नहीं हो सका है. जिसके चलते विभागीय अधिकारी चिंता जता रहे हैं. कम समय में सबको आवास देने की योजना को पूरा करना है. जबकि अरबन लोकल बॉडीज के कदम इस मामले में काफी सुस्त है.
एग्रीमेंट में प्रगति शून्य
पीएमएवाइ में सबसे पहले आवेदन लिये जाते हैं. फिर उनकी फाइल खोली जाती है. इसके बाद वेरीफिकेशन होता और फिर एग्रीमेंट कर लाभुकों को आवास योजना के तहत लाभ दिया जाता है. इस मामले में कुछ अरबन लोकल बॉडीज (यूएलबी) ने काम किये हैं. रांची नगर निगम जैसे महत्वपूर्ण यूएलबी की प्रगति शून्य है. यहां आवास योजना के तहत 4776 आवेदन लिये गये. 1748 का वेरीफिकेशन किया गया, पर एग्रीमेंट किसी के साथ नहीं हो सका है. इसी तरह सिमडेगा, राजमहल, फुसरो, मिहिजाम, नगर उंटारी, जुगसलाई,जमशेदपुर, झुमरी तिलैया, जामताड़ा, हुसैनाबाद, गिरिडीह, चिरकुंडा,चक्रधरपुर, चाईबासा जैसे यूएलबी की प्रगति शून्य है.
क्या है स्थिति
यूएलबी आवेदन एग्रीमेंट
आदित्यपुर 856 290
बासुकीनाथ 83 83
विश्रामपुर 178 159
बुंडू 102 20
चाईबासा 316 0
चक्रधरपुर 264 0
चाकुलिया 83 7
चास 587 50
चतरा 193 20
यूएलबी आवेदन एग्रीमेंट
चिरकुंडा 200 0
देवघर 846 150
धनबाद 5078 500
दुमका 207 20
गढ़वा 199 60
गिरिडीह 454 0
गोड्डा 206 85
गुमला 224 5
हजारीबाग 593 10
हुसैनाबाद 111 0
जमशेदपुर
यूएलबी आवेदन एग्रीमेंट
जामताड़ा 132 0
झुमरी तिलैया 352 0
जुगसलाई
खूंटी 167 73
कोडरमा 100 80
लातेहार 122 80
लोहरदगा 255 77
मधुपुर 225 125
मानगो 989 115
मझियांव 81 50
मेदिनीनगर 318 24
यूएलबी आवेदन एग्रीमेंट
मिहिजाम 187 30
नगर उंटारी 21 0
पाकुड़ 215 90
फुसरो 381 0
राजमहल 105 0
रामगढ़ 382 40
रांची 4776 0
साहेबगंज 393 70
सरायकेला 68 40
सिमडेगा 190 0
कुल 20239 23523

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें