23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चड्ढी में हाजत से भागा, गिरफ्तार

-बाइक चोर गिरोह का सरगना है कुलदीप बैठा रांचीः सदर थाना के हाजत से रविवार को तड़के बाइक चोर गिरोह का सरगना कुलदीप बैठा (22 वर्ष) फरार हो गया. वह सुबह लगभग 3.30 बजे से सात बजे के बीच चड्ढी में ही भाग निकला. उस वक्त डय़ूटी पर दशरथ घोष, ओडी अफसर सुभाष चंद्र यादव […]

-बाइक चोर गिरोह का सरगना है कुलदीप बैठा

रांचीः सदर थाना के हाजत से रविवार को तड़के बाइक चोर गिरोह का सरगना कुलदीप बैठा (22 वर्ष) फरार हो गया. वह सुबह लगभग 3.30 बजे से सात बजे के बीच चड्ढी में ही भाग निकला. उस वक्त डय़ूटी पर दशरथ घोष, ओडी अफसर सुभाष चंद्र यादव व दो गार्ड थे. हालांकि उसे रात करीब नौ बजे कमड़े से गिरफ्तार कर लिया गया. इंस्पेक्टर के अनुसार कुलदीप को शौच के लिए ले जाया गया था, लेकिन वह शौच नहीं गया और वापस हाजत में आ गया. पुलिस ने ताला भी लगाया, लेकिन कुंडी नहीं लगने का फायदा उसने उठाया और फरार हो गया.

सिटी एसपी मनोज रतन चोथे के अनुसार हाजत में ताला लगे रहने के बाद भी कुलदीप बैठा कैसे भाग निकला, इस पर सवाल उठ रहे हैं. रॉड की चौड़ाई भी इतनी नहीं है कि कोई व्यक्ति उससे निकल सके. इधर, पुलिस महकमे में भी इस बात की चर्चा है कि जब हाजत में ताला लगा हुआ था, तो फिर कैदी कैसे भाग निकला. पुलिस पदाधिकारियों ने भी आशंका जाहिर की है कि कैदी को भगाने में क्या किसी ने सहायता की है? उसके भागने के बाद हाजत में ताला बंद किया गया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें