Advertisement
एक ही साथ निकले चार शव, सरईटांड़ में सन्नाटा नहीं हुआ प्रीति भोज
रांची : मुहल्ले के मल्लू व विकास उरांव दाेनों भाई को मुखाग्नि देनेवाले बबलू उरांव की स्थिति खराब थी़ वह किसी से ढंग से बात नहीं कर पा रहा था़ इधर, शादी के बाद निखिल सिंह मुंडा के घर होनेवाला प्रीति भोज को स्थगित कर दिया गया था़ निखिल की मां मल्लू के घर पहुंच […]
रांची : मुहल्ले के मल्लू व विकास उरांव दाेनों भाई को मुखाग्नि देनेवाले बबलू उरांव की स्थिति खराब थी़ वह किसी से ढंग से बात नहीं कर पा रहा था़ इधर, शादी के बाद निखिल सिंह मुंडा के घर होनेवाला प्रीति भोज को स्थगित कर दिया गया था़ निखिल की मां मल्लू के घर पहुंच कर उसके परिजनों को ढांढस बंधा रही थी़ घायलों में बबलू उरांव, रंजीत उरांव, जयंत हेम्ब्रम सहित छह लोग इलाज करा कर वापस आ गये थे़ मल्लू के परिजनों से मिलने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी पहुंची और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया़.
एक ही साथ निकले चार शव : सरईटांड़ निवासी दीपक बारला ने बताया कि एक ही साथ सोमवार को मल्लू, विकास उरांव, चंडी स्वांसी व पंचु उरांव का के शव निकले थे. सरईटांड़ निवासी बंदी स्वांसी का अंतिम संस्कार मंगलवार को हरमू मुक्ति धाम में किया गया़.
अचानक मोड़ने पर हुआ हादसा : रंजीत उरांव, वार्ड तीन के पार्षद का चुनाव लड़ा था, उसने बताया कि तीखे मोड़ पर अचानक बस को मोड़ने के कारण पीछे का चक्का उठ गया था, जिस कारण गाड़ी पलट गयी. गाड़ी पलटते ही बहुत जोर का आवाज हुआ था और बस पेड़ से टकरा गया़ कुछ लोगों ने कूद कर जान बचायी, लेकिन जो सोये हुए थे, उन्हीं की मौत हुई होगी़ गाड़ी पलटते ही ड्राइवर व खलासी भाग गये थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement