Advertisement
अनदेखी: छात्र अनुपात में 2230 शिक्षक अधिक, राज्य के 1549 स्कूलों में जरूरत से ज्यादा शिक्षक
रांची: राज्य के स्कूलों में एक ओर शिक्षकों की कमी है. वहीं दूसरी ओर लगभग 1500 ऐसे स्कूल हैं, जहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक है़ं . इन शिक्षकों को अब दूसरे स्कूलों में भेजने की तैयारी चल रही है़ . स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 1549 प्राथमिक […]
रांची: राज्य के स्कूलों में एक ओर शिक्षकों की कमी है. वहीं दूसरी ओर लगभग 1500 ऐसे स्कूल हैं, जहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक है़ं . इन शिक्षकों को अब दूसरे स्कूलों में भेजने की तैयारी चल रही है़ . स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 1549 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं. इन विद्यालयों से शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में भेजा जायेगा़. विद्यालयों में एक से लेकर चार शिक्षक अधिक है़ं . इन विद्यालयों में लगभग 2230 शिक्षक अधिक है़ं शिक्षकों को वैसे विद्यालयों में भेजा जायेगा, जहां शिक्षकों की आवश्यकता है़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने ऐसे शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में भेजने का निर्देश दिया है़.
30 मई तक शिक्षकों की पदस्थापन की रिपोर्ट स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को देने को कहा गया है़ राज्य के 1156 स्कूलों में एक, 241 स्कूलों में दो 80 स्कूलों में तीन, 42 स्कूलों में चार तथा 30 स्कूलों में चार से अधिक शिक्षक है़ं विद्यालय में छात्रों के अनुपात में शिक्षक अधिक है़ं शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप 35 विद्यार्थियों पर एक, 70 पर दो तथा 90 विद्यार्थियों पर तीन शिक्षक होना अनिवार्य है़ सबसे अधिक 299 अतिरिक्त शिक्षक रांची के स्कूलों में कार्यरत हैं, जबकि सबसे कम आठ शिक्षक लोहरदगा में है़ं.
24,817 स्कूलों में शिक्षकों की आवश्यकता : राज्य में कुल 24,817 प्राथमिक व मध्य विद्यालय ऐसे है़ं, जहां शिक्षकों की आवश्यकता है़ इन विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षक कम हैं. राज्य में लगभग 41 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं, इनमें से मात्र 16,183 विद्यालय में ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप शिक्षक है़ं गिरिडीह में 2419, पलामू में 2128, चाईबासा में 1488, रांची में 1361, दुमका में 1445, देवघर में 1366, चतरा में 1248, धनबाद में 1064, गोड्डा में 1082 तथा साहेबगंज में 1083 स्कूलों में शिक्षकों की आवश्यकता है़.
16 हजार शिक्षकों की हुई है नियुक्ति : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में गत वर्ष लगभग 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है़ 12 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक व लगभग चार हजार शिक्षकों की नियुक्ति मध्य विद्यालय में कक्षा छह से अाठ में हुई है़ इसके बाद भी विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त है़ं अपग्रेड मध्य विद्यालय में लगभग 30 हजार शिक्षकों का पद रिक्त है़ इन विद्यालयों में अब तक स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पद सृजित भी नहीं हुआ है़ शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप सभी मध्य विद्यालय में कला, विज्ञान व भाषा में एक-एक स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक का होना अनिवार्य है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement