24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालपुर में सब स्टेशन के साथ बने कार्यालय : चेंबर

रांची. लालपुर क्षेत्र में नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए सब स्टेशन एवं कार्यालय के लिए जमीन मुहैया कराने को लेकर मंगलवार को झारखंड चेंबर ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा है. लिखे गये पत्र में चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा है कि लालपुर क्षेत्र के अंतर्गत वर्द्धमान कंपाउंड, सर्कुलर रोड, डंगरा टोली, पीएन […]

रांची. लालपुर क्षेत्र में नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए सब स्टेशन एवं कार्यालय के लिए जमीन मुहैया कराने को लेकर मंगलवार को झारखंड चेंबर ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा है. लिखे गये पत्र में चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा है कि लालपुर क्षेत्र के अंतर्गत वर्द्धमान कंपाउंड, सर्कुलर रोड, डंगरा टोली, पीएन बोस कंपाउंड, जेल रोड, थड़पखना, कचहरी आदि क्षेत्रों में प्राय: अनियमित विद्युत आपूर्ति होती है.

इसका मुख्य कारण इन क्षेत्रों में सब स्टेशन की दूरी एवं 11 हजार वोल्ट लाइन का अलग-अलग क्षेत्रों से होते हुए इन क्षेत्रों तक पहुंचना है. आये दिन लाइन में खराबी होती रहती है और उसके मेंटनेंस में भी समय लगता है. इस क्षेत्र का प्रशाखा एवं अनुमंडलीय कार्यालय कोकर में है. अगर सब स्टेशन एवं कार्यालय इस क्षेत्र में हो जाये, तो शायद यहां की जनता को नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो पायेगी.

होगी बैठक : धनबाद जिले के सभी चेंबर के आग्रह पर वहां की स्थानीय समस्याओं को लेकर धनबाद जिले के वाणिज्यकर विभाग के सभी संयुक्त आयुक्त एवं आयुक्त के साथ एक बैठक तय की गयी है. बैठक में झारखंड चेंबर की ओर से वाणिज्यकर उप समिति चेयरमेन दीनदयाल वर्णवाल के नेतृत्व में दो अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें