अादर्श ग्राम योजना की नोडल एजेंसी झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी को बनाया गया है. एजेंसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी गांवों में संबंधित सांसदों तथा संबंधित जिले के उपायुक्तों का संयुक्त भ्रमण हो चुका है. वहीं जिलास्तरीय कमेटी ने 20 में से 19 पंचायतों की ग्राम विकास योजना को मंजूरी दे दी है. सबसे पहले इन गांवों में सड़क, बिजली, शौचालय व पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं बहाल की जानी है. इन गांवों में पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत बिजली पहुंचायी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार करीब 65 फीसदी गांवों का विद्युतीकरण हो गया है. वहीं सड़क निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. सड़कें बन रही हैं.
Advertisement
कमी: सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल 159 गांव, सिर्फ दो आदर्श ग्राम खुले में शौच से मुक्त
रांची: राज्य के 14 लोकसभा तथा छह राज्यसभा सांसदों ने कुल 20 ग्राम पंचायतों के कुल 159 गांवों का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए किया है. इन गांवों में शौचालय निर्माण की योजना भी चल रही है. पर अभी सिर्फ दो गांव ही खुले में शौच से मुक्त हो सके हैं. इनमें रांची […]
रांची: राज्य के 14 लोकसभा तथा छह राज्यसभा सांसदों ने कुल 20 ग्राम पंचायतों के कुल 159 गांवों का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए किया है. इन गांवों में शौचालय निर्माण की योजना भी चल रही है. पर अभी सिर्फ दो गांव ही खुले में शौच से मुक्त हो सके हैं. इनमें रांची जिले के नामकुम प्रखंड का हहाप गांव तथा चतरा जिले का चैनीनगर गांव शामिल हैं.
अादर्श ग्राम योजना की नोडल एजेंसी झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी को बनाया गया है. एजेंसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी गांवों में संबंधित सांसदों तथा संबंधित जिले के उपायुक्तों का संयुक्त भ्रमण हो चुका है. वहीं जिलास्तरीय कमेटी ने 20 में से 19 पंचायतों की ग्राम विकास योजना को मंजूरी दे दी है. सबसे पहले इन गांवों में सड़क, बिजली, शौचालय व पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं बहाल की जानी है. इन गांवों में पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत बिजली पहुंचायी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार करीब 65 फीसदी गांवों का विद्युतीकरण हो गया है. वहीं सड़क निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. सड़कें बन रही हैं.
दरअसल सरकार ने इन गांवों में कृषि, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, ऊर्जा तथा पेयजल व स्वच्छता विभाग की योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है. ग्रामीण विकास की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इन गांवों में महिलाअों के कुल 959 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) गठन का लक्ष्य बनाया गया था.
सांसद अादर्श ग्राम योजना
जिला प्रखंड पंचायत कुल गांव
हजारीबाग चुरचू जरवा 3
कोडरमा मरकच्चो चौपनडीह 8
चतरा कान्हाचट्टी कैंदीनगर 7
गिरिडीह धनवार गाड़ी 4
धनबाद पू.टुंडी भैरवाटांड 8
वही गोविंदपुर रतनपुर 5
वही टुंडी टुंडी 7
रांची नामकुम बड़ाम 1
वही नामकुम हहाप 5
वही तमाड़ परासी 4
गोड्डा पत्थरगामा बोहा 6
दुमका मसलिया रंगा 8
पू.सिंहभूम पटमदा बगुरदा 4
वही गुड़ाबांधा भालकी 5
प.सिंहभूम गोइलकरा बिला 9
साहेबगंज पथना तलही 26
गुमला बिशुनपुर बिशुनपुर 7
पलामू पाटन किशुनपुर 10
(गुमला की उत्तरी पालकोट पंचायत तथा पलामू की कंकरागढ़ पंचायत के गांवों की संख्या उपलब्ध नहीं है)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement