सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर मृतक के चाचा अनुज कुमार साहू की लिखित शिकायत पर ओम कुमार की अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसके बाद परिजनों को पता चला कि ओम ने फंदे से लटक जान दे दी. स्थानीय लोगों के अनुसार वह व्यवसायी राज कुमार साहू का इकलौता पुत्र था. पुलिस के अनुसार जब ओम से होमवर्क का स्लिप गुम हो गया, तब उसके पिता ने दूसरी स्लिप लाने का आश्वासन दिया था. फिर वह आत्महत्या क्यों करेगा. होमवर्क का स्लिप भुला जाने की वजह से उसे डांटा- फटकारा तो नहीं गया था या कोई दूसरी वजह थी. पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.