25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन नहीं जा सके चुनाव प्रचार करने

रांची: झामुमो ने गोड्डा व पांकी सीट पर उपचुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए भाड़े पर वीटी-अगस्टा 119 हेलीकॉप्टर मंगाया है, लेकिन इस हेलीकॉप्टर को रविवार को उड़ान नहीं भरने दिया गया़ इस कारण पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो नेता हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो सके़ इस कारण वे नाराज भी है़ं. […]

रांची: झामुमो ने गोड्डा व पांकी सीट पर उपचुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए भाड़े पर वीटी-अगस्टा 119 हेलीकॉप्टर मंगाया है, लेकिन इस हेलीकॉप्टर को रविवार को उड़ान नहीं भरने दिया गया़ इस कारण पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो नेता हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो सके़ इस कारण वे नाराज भी है़ं.
डीजीसीए (डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने इस हेलीकॉप्टर को वीआइपी मूवमेंट के अनुकूल नहीं मानते हुए उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी़ इधर, श्री सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह सब सरकार की साजिश है़ झामुमो की ताकत को देखते हुए प्रचार-प्रसार से रोका जा रहा है़ झामुमो की ताकत कमजोर करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे है़ं श्री सोरेन ने कहा कि सरकार जान बूझ कर ऐसा मापदंड बना रही है, ताकि छोटी पार्टियां संसाधन ना जुटा पाये़ श्री सोरेन ने कहा कि पार्टी ने सिंगल इंजन का हेलीकॉप्टर मंगाया है़.

इससे निम्न स्तर के हेलीकॉप्टर से वह बंगाल में चुनाव प्रचार कर लौटे है़ं इस मामले में डीजीसीए के अधिकारियों से भी बात की है़ उनका कहना था कि गृह मंत्रालय ने मापदंड तय किया है़ इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो पायी़ श्री सोरेन ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को फोन पर सारी घटना की जानकारी दे दी गयी है़ चुनाव आयोग को भी एक पत्र भेजा गया है़.

हम छोटी पार्टी, बजट नहीं है, बड़ा हेलीकॉप्टर कहां से लायें : श्री सोरेन ने कहा कि गोड्डा व पांकी में दूरी है़ एक दिन में दोनों जगह बिना हेलीकॉप्टर के प्रचार कर पाना संभव नहीं है़ रविवार को दोनों जगह प्रचार करने जाना था, लेकिन सरकार की साजिश के कारण घर पर बैठना पड़ा़ पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर इस तरह प्रचार करने से नहीं रोका जा सकता है़ सरकार मापदंड में भेदभाव कर रही है़ सब के लिए एक मापदंड होना चाहिए़ हमारी पार्टी छोटी है़ हमारे पास बजट नहीं है, तो हम बड़ा और आधुनिक तकनीकवाला हेलीकॉप्टर कहां से लायेंगे़ उन्होंने कहा कि डबल इंजन के हेलीकॉप्टर का भाड़ा इससे दोगुना है़ मुंबई की केटरेल एजेंसी से हेलीकॉप्टर मंगाया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें