पुलिस द्वारा राउरकेला रेलवे स्टेशन के खंगाले गये फुटेज से पता चला है कि एबी सुरीन लगभग ढाई घंटे तक अपने साथी के साथ स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घूमते रहे.
पुलिस यह भी नहीं समझ पा रही है कि आखिर राउरकेला लाकर रेव्ह एबी सुरीन की हत्या का कारण क्या रहा होगा. ढाई घंटे में ऐसा क्या कुछ हो गया कि उनकी हत्या करनी पड़ी. कहीं यह पूर्व नियोजित योजना के तहत की गयी हत्या तो नहीं है? बहरहाल हटिया व खूंटी जाकर मामले से जुड़े तथ्यों पर जांच करने के लिए रेल पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा पुलिस कॉल डिटेल मिलने का भी इंतजार कर रही है. पुलिस मान रही है एबी सुरीन के साथ राउरकेला आये संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होते ही मामले का खुलासा हो जायेगा.