Advertisement
चिकित्सक के घर से आठ लाख के जेवरात समेत नकद की चोरी
कांके : कांके थाना क्षेत्र के वेटनरी रोड बिरसा नगर में रहनेवाले रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के चिकित्सक डॉ शशि भूषण प्रसाद के घर से आठ लाख के जेवरात समेत करीब 50 हजार नकद की चोरी हो गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. अपराधी खिड़की का ग्रिल तोड़ कर घर में घुसे थे. शनिवार की […]
कांके : कांके थाना क्षेत्र के वेटनरी रोड बिरसा नगर में रहनेवाले रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के चिकित्सक डॉ शशि भूषण प्रसाद के घर से आठ लाख के जेवरात समेत करीब 50 हजार नकद की चोरी हो गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. अपराधी खिड़की का ग्रिल तोड़ कर घर में घुसे थे. शनिवार की सुबह चिकित्सक और उनके परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर कांके थाना की पुलिस घटना की जांच करने के लिए पहुंची.
डॉ शशि भूषण ने बताया कि चोर चहारदीवारी लांघ कर घर में घुसे. उसके बाद आंगन से होते हुए मकान के बायीं ओर की खिड़की का ग्रिल तोड़ा और कमरे के अंदर घुसे. कमरे में रखे अलमीरा को तोड़ कर उसमें रखे सोने की चेन, कान की बाली, कंगन, नेकलेस सहित 50 से 60 की संख्या में रखे चांदी ओर सोने के सिक्के सहित 50 हजार की नगदी भी ले गये. चोरों ने सभी जेवरात के डब्बों को घर के बेड पर बिखेर दिये. चोरी की घटना के दौरान घर में सभी सदस्य सो रहे थे, लेकिन चोरी की भनक घर के किसी भी सदस्यों को नहीं लगी. घटना को लेकर कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कुछ लोगों को इस बात की आशंका जतायी है कि चोरी करनेवाले अपने साथ बेहोश करनेवाले स्प्रे लेकर पहुंचे होंगे. चोरी करने से पहले स्प्रे कमरे में छिड़क दिया होगा, जिससे लोग गहरी नींद में चले गये होंगे.
इस वजह से अलमीरा तोड़े जाने के दौरान पर भी घर के किसी सदस्य की नींद नहीं खुली. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे निवासी बीएयू के डॉक्टर सीएम शर्मा के घर से नकद और जेवरात की चोरी हुई. उसी अंदाज में चोरों ने डॉ शशि भूषण प्रसाद के घर में चोरी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement