24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के आठ जिलों को इस साल मिलेगी खुले में शौच से मुक्ति

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया जिन जिलों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है : जामताड़ा, लोहरदगा, रामगढ़, कोडरमा, खूंटी, बोकारो, हजारीबाग व साहेबगंज रांची : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत इस वर्ष झारखंड सरकार ने कम-से-कम आठ जिलों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. पेयजल […]

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया
जिन जिलों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है : जामताड़ा, लोहरदगा, रामगढ़, कोडरमा, खूंटी, बोकारो, हजारीबाग व साहेबगंज
रांची : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत इस वर्ष झारखंड सरकार ने कम-से-कम आठ जिलों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने इसे अभियान के रूप में लेने का निर्देश दिया है. विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जामताड़ा, लोहरदगा, रामगढ़, कोडरमा, खूंटी, बोकारो, हजारीबाग व साहेबगंज में शत प्रतिशत घरों में शौचालय का निर्माण सुनिश्चित किया जायेगा.
विभागीय अधिकारियों को इसकी क्लोज मॉनीटरिंग के निर्देश दिये गये हैं. इस वित्तीय वर्ष में 6.50 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
12 हजार रुपये दिये जाते हैं : ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे घर जहां शौचालय नहीं है. वहां शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये दिये जाते हैं. शौचालय निर्माण के बाद ही राशि का वितरण किया जाता है. पूर्व में 50 फीसदी राशि दी जाती है. इसके बाद काम पूरा होने के बाद पूरी राशि दी जाती है.
52 लाख शौचालय का निर्माण होना है
झारखंड में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत कुल 52 लाख शौचालय का निर्माण किया जाना है, जिसमें से अब तक 19 लाख शौचालय बन चुके हैं. वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 3.11 लाख शौचालय का निर्माण किया गया है.
विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य का 94.51 फीसदी काम किया गया. श्री सिंह बताते हैं कि पंचायत चुनाव की वजह से अचार संहिता लागू हो गयी थी, नहीं तो यह लक्ष्य शत प्रतिशत से कहीं अधिक होता. फिर भी कई जिलों ने निर्धारित लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूरा किया है, जिसमें बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़ व साहेबगंज जैसे जिले हैं. यही वजह है कि सरकार ने अब इस वित्तीय वर्ष आठ जिलों को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. शहरी क्षेत्र के लिए नगर विकास विभाग भी इस अभियान में जुटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें