रांचीः गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा रातू रोड की ओर से शनिवार को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा से शोभायात्र निकाली गयी. इसमें फूलों से सुसज्जित सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान किया गया था. सभा के प्रधान जयराम दास मिड्ढा व गामा सिंह ने चंवर फेर कर सेवा की. जहां-जहां से यह शोभायात्र जा रही थी, वहां-वहां लोग शीष झुका रहे थे और मार्ग की साफ-सफाई कर फूलों की वर्षा कर रहे थे.
भव्य शोभा यात्रा में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली द्वारा पूरे रास्ते भर शबद गायन किया गया. शोभा यात्रा में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के सदस्य भी शामिल हुए थे. वहीं रात में विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा के शब्द गायन हुआ. इसके बाद हुजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह व साथियों द्वारा शब्द गायन किया गया. मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिविंदर सिंह द्वारा कथावाचन किया गया. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने कहा कि रविवार को दिन के साढ़े दस बजे से ढाई बजे तक दीवान सजेगा और इसके बाद गुरु का लंगर अटूट बरतेगा.