25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भी चुनाव लड़ेगी तृणमूल कांग्रेस

रांचीः देश में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा. वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य खंडित जनादेश की ओर से इशारा कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के बिना देश में किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी. अपनी अहम भूमिका को देखते हुए पार्टी झारखंड समेत देश के अधिकतर राज्यों में चुनाव लड़ेगी. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय […]

रांचीः देश में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा. वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य खंडित जनादेश की ओर से इशारा कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के बिना देश में किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी. अपनी अहम भूमिका को देखते हुए पार्टी झारखंड समेत देश के अधिकतर राज्यों में चुनाव लड़ेगी. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने यह कहा. श्री राय शनिवार को विधानसभा सभा के समीप स्थित अखिल भारतीय परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली में बिरसा मुंडा की परपोती आश्रिता टूटी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

श्री राय ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए परिवर्तन जरूरी है. खनिज-संपदा से परिपूर्ण रहने के बावजूद 13 वर्षो में झारखंड का विकास नहीं हो पाया. राजनीतिक दलों ने राज्य का शोषण किया. गरीब और गरीब हो गये. नौजवानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. तृणमूल कांग्रेस जनता के साथ खड़ा रहती है. महंगाई पर नियंत्रण नहीं होने पर पार्टी नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और जनता के साथ खड़े हो गये. देश में ममता बनर्जी ही ऐसी नेता हैं, जिनके 30 साल के राजनीतिक कैरियर में भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. जबकि वह नौ बार सांसद, केंद्रीय मंत्री और प. बंगाल की मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहीं. रैली को पश्चिम बंगाल के मंत्री बॉबी हाकिम, विधायक शांति राम महतो, मलय घटक, फिराद हकीम झारखंड संयोजक मधुकर सिंह, नंद किशोर सिंह चंदेल समेत कई लोग उपस्थित थे. रैली में अधिकांश कुर्सियां खाली देखी गयीं.

झारखंड प्रभारी केडी सिंह ने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर चल चुकी है. झारखंड में शासन करनेवाली पार्टी और उसके नेता अमीर हो गये, लेकिन जनता आज भी गरीब है. भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के लिए तृणमूल कांग्रेस ही विकल्प है.

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए मुकुल राय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा झारखंड में आलू के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने पर अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा : आलू की कीमत व्यापारियों की मुनाफाखोरी के कारण बढ़ गयी थी. बढ़ी हुई कीमत पर रोक लगाने के लिए प बंगाल सरकार ने आलू के निर्यात को प्रतिबंधित किया था. कीमत नियंत्रण के बाद प्रतिबंध हटा दिया गया. तृणमूल कांग्रेस झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों से लोस का चुनाव लड़ेगी. झारखंड में गंठबंधन के लिए कई दलों से बातचीत चल रही है.

मौके पर झारखंड के राज्यसभा सांसद केडी सिंह भी थे. केडी सिंह से जब पत्रकारों ने हॉर्स ट्रेडिंग में आरोपी होने से संबंधित सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि यह मामला अभी साबित नहीं हुआ है. आरोप तो देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी लगाये गये हैं. उन पर भी मामले चल रहे हैं. इसके बाद केडी सिंह उठ कर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें