24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: घर के पीछे का दरवाजा तोड़ा, परिवार के सदस्यों को बनाया बंधक, चड्डी गैंग ने डाका डाला, मारपीट की

रातू के कमड़े, गोविंदनगर निवासी ज्योतिष व पुजारी संजय मिश्रा के घर चड्डी गैंग के आठ अपराधियों ने डकैती की़ अपराधियों ने संजय मिश्रा सहित पूरे परिवार को भुजाली का भय दिखा कर बंधक बना लिया़ उनके साथ रॉड व बांस के डंडे से मारपीट की़. रांची/ रातू: संजय मिश्रा के घर के अंदर दो […]

रातू के कमड़े, गोविंदनगर निवासी ज्योतिष व पुजारी संजय मिश्रा के घर चड्डी गैंग के आठ अपराधियों ने डकैती की़ अपराधियों ने संजय मिश्रा सहित पूरे परिवार को भुजाली का भय दिखा कर बंधक बना लिया़ उनके साथ रॉड व बांस के डंडे से मारपीट की़.
रांची/ रातू: संजय मिश्रा के घर के अंदर दो से ढाई घंटे तक चड्डी गैंग के सदस्याें ने उत्पात मचाया. अपराधी गहने, नगदी, मोबाइल सहित पांच लाख से अधिक का सामान लेकर सभी को बाथरूम में बंद कर दिया और फरार हो गये़ अपराधी के जाने की जानकारी मिलने के बाद संजय कुमार मिश्रा के परिवार ने शोर मचाया़ उसके बाद आसपास के लोग आये और घायलों को इलाज के लिए बरियातू स्थित हिल व्यू अस्पताल ले गये. घायलाें काे अस्पताल में भरती कराया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़

संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रात के दो बजे के करीब घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर अपराधी अंदर घुसे़ आवाज होने पर पुत्र प्रणव कुमार मिश्रा उर्फ गोलू कमरे के बाहर आया, तो पांच अपराधी दिखे. अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की़ जब संजय मिश्रा ने घर से निकलने का प्रयास किया, तो अपराधियों ने उन्हें बिस्तर पर धकेल दिया और मारपीट की़.
तीन थे नकाबपोश व दो अपराधी का चेहरा था खुला : पांच में से तीन अपराधी नकाबपोश थे, जबकि दो अपराधी का चेहरा खुला हुआ था़ मारपीट की आवाज सुन कर संजय मिश्रा व उनकी पुत्री हर्षा कमरे से बाहर आये़, उन्हें भी मार कर अपराधियोें ने जख्मी कर दिया़ गिरोह का सरगना जो लंबा, चौड़ा व गोरा था, वह जींस व टी शर्ट पहने हुए था, जबकि अन्य अपराधी चड्डी व गंजी में थे़
सरगना ने संजय मिश्रा की पुत्री हर्षा को पकड़ लिया और हाथ-पैर बांध दिये. उसकी गर्दन पर भुजाली रख कर धमकी देने लगा़ इस दौरान उन्होंने संजय मिश्रा की पत्नी रेखा देवी के साथ भी मारपीट कर गहने उतरवा लिये़ सभी को बाथरूम में बंद कर दिया और शोर मचाने पर जान मारने की धमकी दी़ कमरे का सामान उलट-पुलट कर कीमती सामान की तलाश करने लगे़ संजय मिश्रा ने बताया कि पांच अपराधी घर के अंदर थे, जबकि दो से तीन अपराधी घर के बाहर पुलिस व आने-जानेवालाें की निगरानी कर रहे थे़.
अपराधियों के चले जाने पर मचाया शोर
सुबह लगभग 4. 30 बजे जब घर के अंदर से आवाज आनी बंद हो गयी, तो संजय मिश्रा ने शोर मचाया़ टहलने निकले मुहल्ले के लोग उनके घर पहुंचे और सभी को बाथरूम से बाहर निकाला़ घायल होने के कारण उन्हें तुंरत बरियातू के हिल व्यू अस्तपाल में भरती कराया गया़.
हाजी चौक तक गया डॉग स्क्वायड
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी संदीप गुप्ता रातू पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया़ डॉग स्क्वायड हाजी चौक(रिंग रोड के समीप) जाकर रुक जा रहा था़ इसलिए पुलिस ने आशंका जतायी है कि यहां तक आपराधी पैदल आये होंगे और इसके बाद वे लोग किसी वाहन से फरार हो गये होंगे़ घटनास्थल का मुआयना करने के बाद डीएसपी हिल व्यू अस्तपाल पहुंचे और संजय कुमार मिश्रा का बयान लिया़ उनके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें