जेएसएमडीसी को सशक्त बना कर खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेएसएमडीसी को सशक्त बनाने के लिए सीसीएल से विशेषज्ञों की सेवा ली जा रही है. उन्होंने बताया कि आयडा, रियाडा और आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पदाधिकारियों को उद्यमियों के साथ बैठक कर उत्पादन में परेशानियों के कारण चिह्नित करने के निर्देश दिये गये हैं. .
Advertisement
बनेगी विशेष नीति : राजबाला
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा है कि राज्य में पुराने एवं शिथिल पड़े उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं उनके पुनरुद्धार के लिए विशेष नीति बनायी जायेगी. उद्योग विभाग एवं झारखंड स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार झारखंड में पूंजी निवेश के लिए बेहतर माहौल […]
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा है कि राज्य में पुराने एवं शिथिल पड़े उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं उनके पुनरुद्धार के लिए विशेष नीति बनायी जायेगी. उद्योग विभाग एवं झारखंड स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार झारखंड में पूंजी निवेश के लिए बेहतर माहौल बनाने का काम कर रही है.
उद्यमी बंद उद्योगों का कारण बतायें :मुख्य सचिव ने उद्यमियों से कहा कि वह शिथिल या बंद उद्योगों के कारणों का विस्तृत प्रतिवेदन उद्योग विभाग को उपलब्ध कराये, जिससे समाधान का रास्ता निकाला जा सके. मुख्य सचिव ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि राज्य में टैक्स से संबंधित परेशानियों का भी निराकरण किया जायेगा. श्रीमती वर्मा ने उद्योग विभाग को कमजोर पड़े उद्योगों का सर्वे कराने व उद्योगों का ग्रोथ रेट कम होने या बंद होने के कारणों को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्योग यूपी सिंह, सचिव के रविकुमार, झारखंड स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के विकास सिंह, चंद्रकांत रायपत समेत अन्य पदाधिकारी व उद्यमी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement