24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा व पांकी के रिजल्ट से बदलेगी राजनीतिक फिजा: बाबूलाल मरांडी

देवघर: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महागंठबंधन राज्य में एक नया संकेत है. गोड्डा व पांकी के रिजल्ट से राजनीतिक फिजा बदलेगी. दोनों सीट भाजपा हारने जा रही है. अब जनता भाजपा के झांसे में नहीं आनेवाली है. राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से लोगों को कई उम्मीदें थी, लेकिन उस […]

देवघर: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महागंठबंधन राज्य में एक नया संकेत है. गोड्डा व पांकी के रिजल्ट से राजनीतिक फिजा बदलेगी. दोनों सीट भाजपा हारने जा रही है. अब जनता भाजपा के झांसे में नहीं आनेवाली है. राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से लोगों को कई उम्मीदें थी, लेकिन उस उम्मीद पर रघुवर सरकार खरा नहीं उतर पायी. सरकार किसानों की चिंता छोड़ कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है.
राज्य हित में झामुमो को त्याग करना चाहिए : श्री मरांडी ने कहा कि राज्य व देश के राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए झामुमो को राज्य हित में त्याग देना चाहिए. चूंकि भाजपा देश के संघीय ढांचे पर हमला कर रही है. उत्तराखंड की तर्ज पर कई जगह लोकतंत्र की हत्या कर दूसरे दलों की सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. साथ ही सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए झामुमो को एक मंच पर आना चाहिए. राजद के लोगों को भी अंतिम चरण तक झामुमो के नेताओं से बात करनी चाहिए.
जनता एकमत बना चुका चुकी है :राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि गोड्डा व पांकी में जनता महागंठबंधन के पक्ष में एक मत बना चुकी है. दोनों सीट पर महागंठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी. झामुमो को जनता की भावनाओं को समझना चाहिए, भाजपा को रोकने के लिए एक मंच पर आना चाहिए.
राजनीतिक बदलाव लायेगा यह चुनाव : पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि गोड्डा व पांकी उपचुनाव में महागंठबंधन की ताकत से भाजपा डर गयी है. दोनों सीट में भाजपा की हार होगी व इस रिजल्ट से राजनीतिक बदलाव आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें