रांची: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के तकनीकी सहायक सुभाष चंद्र सामद को क्या धान खरीद में हो रहे घोटाले के कारण आत्महत्या करनी पड़ी? एफसीआइ कार्यकारी कर्मचारी संघ के सचिव अभय कुमार लकड़ा ने इसकी जांच की मांग की है. संघ का आरोप है कि धान खरीद में हो रही धांधली तथा इसमें व्याप्त कमीशन खोरी के कारण ही सुभाष को अपनी जान गंवानी पड़ी. स्व सामद पर तय पाटिर्यों से ही धान खरीदने तथा इसके एवज में वरिष्ठतम लोगों को कमीशन पहुंचाने का दबाव था.
श्री लकड़ा के अनुसार धान खरीद में धान बेचने वाली पार्टी व दलाल तथा धान लेने वाले मीलर (राइस मिल) पहले से तय हैं. इन्हीं के साथ काम करने को कहा जा रहा है. गौरतलब है कि प्रभात खबर धान खरीद में वर्षों से हो रही धांधली की खबर प्रकाशित करता रहा है. अभी 24 अप्रैल को भी सुखाड़ में 2.5 लाख टन धान खरीद लेने संबंधी खबर प्रकाशित हुई थी.
श्री लकड़ा ने उक्त खबर को सच्चाई के बिल्कुल करीब बताया है. उन्होंने कहा कि स्व सामद पर एरिया मैनेजर का भारी दबाव था. वे मुख्यालय में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पी मुथुमारन से अपना दर्द बताना चाहते थे, लेकिन जीएम ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. इसी के बाद सामद टूट गये.