कई लोगों ने एक जिले से दूसरे जिले में जाकर जमीन खरीदी है. ऐसे में दूसरे जिले में जाकर जमीन खरीदनेवालों को स्थानीयता का लाभ नहीं मिलना चाहिए. अगर ऐसे लोगों को स्थानीयता का लाभ मिलता है, तो संबंधित जिले में रहनेवालों का हक मारा जायेगा. पत्र में शिड्यूल्ड एरिया के लिए किये गये प्रावधानों का भी विस्तार से उल्लेख किया गया है. पत्र में उन्होंने स्थानीयता को परिभाषित करने के मुख्यमंत्री के प्रयास की सराहना की है.
BREAKING NEWS
स्थानीयता पर मुंडा ने सीएम को लिखा पत्र
रांची. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकार की ओर परिभाषित स्थानीयता के कुछ प्रावधानों पर आपत्ति जतायी है. मुंडा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. सूत्रों के अनुसार, पत्र में कहा गया है कि राज्य में कई लोगों ने सीएनटी और एसपीटी एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन कर जमीन ली है. कई लोगों ने एक […]
रांची. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकार की ओर परिभाषित स्थानीयता के कुछ प्रावधानों पर आपत्ति जतायी है. मुंडा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. सूत्रों के अनुसार, पत्र में कहा गया है कि राज्य में कई लोगों ने सीएनटी और एसपीटी एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन कर जमीन ली है.
कहा है कि सरकार ने साहस का परिचय दिया है. हालांकि पूछे जाने पर अर्जुन मुंडा ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. पर पत्र लिखने की बात स्वीकार की है. इससे पहले स्थानीयता में सुधार को लेकर भाजपा के चार सांसद रामटहल चौधरी, कड़िया मुंडा, विद्युत वरण महतो और लक्ष्मण गिलुवा ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement