Advertisement
कॉलेज गेट पर छात्रा की हत्या, लंच में बुला कर धारदार हथियार से किया 15-20 वार
रामगढ़: रामगढ़-बोकारो मार्ग पर जिला समाहरणालय के निकट शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पढ़नेवाली विवाहित छात्रा सोनाली मुरमू की दिन के लगभग 11.30 बजे महाविद्यालय से बुला कर धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. छात्रा की चीख सुन बगल में काम कर रही तीन महिलाएं व अन्य लोग दौड़े. तब तक हत्यारा मोटरसाइकिल से कॉलेज […]
रामगढ़: रामगढ़-बोकारो मार्ग पर जिला समाहरणालय के निकट शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पढ़नेवाली विवाहित छात्रा सोनाली मुरमू की दिन के लगभग 11.30 बजे महाविद्यालय से बुला कर धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. छात्रा की चीख सुन बगल में काम कर रही तीन महिलाएं व अन्य लोग दौड़े. तब तक हत्यारा मोटरसाइकिल से कॉलेज के पीछे जंगल की ओर भाग निकला.
सूचना पर एसडीपीओ दीपक कुमार व रामगढ़ थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी पहुंचे. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने महाविद्यालय प्रबंधन से भी जानकारी ली है. एसडीपीओ ने बताया पुलिस ने मामले से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ कर जांच प्रारंभ कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, छात्रा सोनाली विवाहित थी. ढाई वर्ष की बच्ची की
मां थी.
ससुराल रजरप्पा से सटे बोकारो जिला की कंडेर पंचायत के दरहाबेड़ा गांव में था. वहीं से वह रोज क्लास करने महाविद्यालय आती थी. बुधवार काे भी चचेरे देवर नरेश टुडू के साथ मोटरसाइकिल से क्लास करने आयी थी. बीएड सत्र 2015-17 की छात्रा थी. टिफिन के समय छात्रा महाविद्यालय के गेट से बाहर निकली. छात्रा अपना बैग व मोबाइल महाविद्यालय में छोड़ कर आयी थी. महाविद्यालय के गेट से निकलते ही हत्यारा धारदार हथियार से छात्रा पर वार करना प्रारंभ कर दिया. लगभग 15-20 वार किये. इसके बाद हथियार वहीं छोड़ कर जंगल की ओर भाग निकला. लोगों ने हत्यारे को भागते हुए देखा.
सोनाली के पति ने दुमका के सुकेन मंडल पर जताया हत्या करने का शक
छात्रा सोनाली मुरमू का मायका झुमराबाद दुमका था. उसका विवाह 2012 में दरहाबेड़ा निवासी चितरंजन टुडू के साथ हुआ था. हत्या की सूचना पर सोनाली का पति व उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पति चितरंजन टुडू ने दुमका के युवक सुकेन मंडल का नाम लिया. बताया कि सुकेन मंडल ने एक माह पूर्व भी उसका व उसकी पत्नी का पीछा किया था. वह लगातार सोनाली को तंग कर रहा था. सुकेन ने सोनाली को धमकी दी थी कि शादी कर लेने से क्या होगा. वह उसे चैन से नहीं रहने देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement