12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड में पाइप लाइन फटी, मंत्री ने अभियंता को लगायी फटकार

रांची : रातू रोड लाह कोठी के समीप बुधवार को नाली निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी़ इससे हजारों गैलन पानी बरबाद हो गया़ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचा नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को दी. श्री सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे़ उन्होंने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार को […]

रांची : रातू रोड लाह कोठी के समीप बुधवार को नाली निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी़ इससे हजारों गैलन पानी बरबाद हो गया़ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचा नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को दी. श्री सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे़ उन्होंने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार को बुलाया और पाइपलाइन को शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया.
इसके बाद मंत्री ने कहा कि वह दोपहर में दोबारा आयेंगे, तब तक पाइपलाइन ठीक हो जानी चाहिए. 12 बजे के करीब श्री सिंह दोबारा नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. मौके पर एनएच के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व ठेकेदार भी थे. मंत्री ने सभी को फटकार लगायी.
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि रातू रोड में तमाशा बना कर रख दिया गया है. घर के आगे 10-10 दिन गड्ढा खोद कर छोड़ दिया जा रहा है, लोग कैसे आयेंगे-जायेंगे. उन्होंने कहा कि आप लोगों के घर का पानी व रास्ता बंद कर दिया जये, तो कैसा लगेगा. कहा : आप लोग सुधर जायें, नहीं तो हम सुधार देंगे. काम आपलोग करेंगे और गाली हम सुनेंगे, यह नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि आये दिन नाली निर्माण कार्य के कारण रातू रोड की जनता को परेशानी हो रही है. ठेकेदार अपनी कार्यशैली को सुधारें, नहीं तो पेमेंट रोक दिया जायेगा. उन्होंने बंद रास्ता के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें