बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य हो गया है. जमशेदपुर में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री की गिरावट हुई है. वहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आस-पास रहा, जबकि पिछले 15 दिनों से जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आस-पास रह रहा था. संताल परगना के कई इलाकों का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री से नीचे चला गया है.
BREAKING NEWS
राज्य के कई जिलों में हुई बारिश
रांची: राज्य कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई. संताल परगना के विभिन्न जिलों के साथ-साथ जमशेदपुर में भी बारिश हुई. मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश हुई थी. राज्य के कई जिलों में हुई बारिश का असर राजधानी रांची में भी दिखा. यहां भी आकाश में बादल छाये रहे. अधिकतम तापमान सामान्य के […]
रांची: राज्य कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई. संताल परगना के विभिन्न जिलों के साथ-साथ जमशेदपुर में भी बारिश हुई. मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश हुई थी. राज्य के कई जिलों में हुई बारिश का असर राजधानी रांची में भी दिखा. यहां भी आकाश में बादल छाये रहे. अधिकतम तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया.
आकाश में छाये बादल
रांची में बुधवार को आकाश में बादल छाये रहे. इस कारण तापमान बहुत नहीं चढ़ा. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि गुरुवार को राजधानी के साथ-साथ राज्य के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. शुक्रवार को आकाश साफ होने की उम्मीद है.आकाश साफ होने के बाद अधिकतम तापमान बढ़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement