यह घटना छह अगस्त 2013 की है. थक-हार कर उसने न्यायालय में मामला दर्ज कराया. हालांकि आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. आरोपी पर वारंट जारी है, इसके बाद भी वह पंचायत समिति का सदस्य बन गया है. उसने खुलेआम चुनाव प्रचार किया लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी. मंत्री श्री चंद्रवंशी और रणधीर सिंह ने कहा कि आपको न्याय मिलेगा. दोनों ने रामगढ़ के एसपी को एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.
Advertisement
गैंग रेप का आरोपी बन गया है पंचायत समिति सदस्य
रांची: मंत्री रणधीर सिंह और रामचंद्र चंद्रवंशी के जनता दरबार में गोला की पूनम कुमारी (नाम बदला हुआ) गैंप रेप के आरोपियों की शिकायत लेकर आयी थी. उसने बताया कि उसके साथ दो-दो बार पेटरवार के आरके गंझु और उसके साथियों ने दुष्कर्म किया. वह जब प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने […]
रांची: मंत्री रणधीर सिंह और रामचंद्र चंद्रवंशी के जनता दरबार में गोला की पूनम कुमारी (नाम बदला हुआ) गैंप रेप के आरोपियों की शिकायत लेकर आयी थी. उसने बताया कि उसके साथ दो-दो बार पेटरवार के आरके गंझु और उसके साथियों ने दुष्कर्म किया. वह जब प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने केस दर्ज करने के एवज में उससे पैसे मांगे.
यह घटना छह अगस्त 2013 की है. थक-हार कर उसने न्यायालय में मामला दर्ज कराया. हालांकि आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. आरोपी पर वारंट जारी है, इसके बाद भी वह पंचायत समिति का सदस्य बन गया है. उसने खुलेआम चुनाव प्रचार किया लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी. मंत्री श्री चंद्रवंशी और रणधीर सिंह ने कहा कि आपको न्याय मिलेगा. दोनों ने रामगढ़ के एसपी को एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.
पान मसाला और गुटखा पर लगेगा बैन
जनता दरबार में स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगायेगी. इस पर गंभीरता से काम होगा और विशेष कार्रवाई की जायेगी. इस विषय पर बैठक भी हुई. मीटिंग भी बुलायी गयी है.
ये मामले भी आये
आइएसएम, पुंदाग के विद्यार्थियों ने धोखे में रख कर बीसीए व बीबीए में एडमिशन का आरोप प्रबंधन पर लगाया.
टाटीसिलवे निवासी सुजीत भूषण ने पुत्र सत्यम के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की.
मनीषा कुमारी ने निफ्ट में एडमिशन के लिए बैंकों पर लोन नहीं देने का आरोप लगाया.
हिनू के अजय सिन्हा ने टीवीएनएल के कुछ पूर्व अधिकारियों पर नौकरी देने के नाम पर आठ लाख रुपये ठग लेने की बात कही.
सोनाहातू (राहे) की जानकी रानी महतो ने नेवी में काम करनेवाले पति पर धोखा देकर छोड़ देने की शिकायत मंत्री से की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement