रांची: चार सूत्री मांग को लेकर झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ का अनिश्चिकालीन आमरण अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. आमरण अनशन में संघ के 20 सदस्य बैठे है. संघ द्वारा शुक्रवार को हवन कार्यक्रम किया गया तथा भगवान से मन्नत मांगी गयी कि सरकार को जल्द से जल्द सदबुद्धि दे की संघ की मांगों को मान ले.
संघ के राहुल प्रताप सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा संघ के जायज मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण आमरण अनशन शुरू किया गया है. संघ की मुख्य मांगों में एमपीडब्ल्यू सहित सभी मलेरिया कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि करने, एस-पीआइपी 2013-14 के अनुसार एसपीएमयू से लेकर बीपीएमयू तक बढ़े हुए मानदेय का भुगतान करने, सभी अनुबंध कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू करने व कुष्ठ विभाग के हटाये गये चालकों, गिरिडीह में हटाये गये 24 एमपीडब्ल्यू को पुन: योगदान कराने की मांग शामिल है.
आमरण अनशन पर बैठने वालों में राहुल प्रताप सिंह, आनंद कुमार, अमित मिश्र, सौरभ कुमार, नवीन सिंह, नीलिमा तिर्की, रोशनी टोप्पो, सुप्रिया सिंह, पूर्णिमा कुमारी, दिवाकर अंबष्ठ, अशोक कुमार, अजय कुमार, त्रिलोचन मिश्र, प्रकाश राय, फखरूद्दीन, मनोज महतो, संजय कुमार, नंदकिशोर केरकेट्टा, जावेद अंसारी, नीरज शाहदेव, संदीप कुमार शामिल है.