Advertisement
चीनी 42 और काबुली चना 120 रुपये किलो
रांची: खुदरा बाजार में सभी खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल जारी है. चना दाल व चीनी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. चीनी 42 रुपये किलो हो गयी है, जबकि काबुली चना 120 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं अधिकतर दालों की कीमतों में 10 रुपये किलो तक की वृद्धि हुई है. कम उत्पादन […]
रांची: खुदरा बाजार में सभी खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल जारी है. चना दाल व चीनी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. चीनी 42 रुपये किलो हो गयी है, जबकि काबुली चना 120 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं अधिकतर दालों की कीमतों में 10 रुपये किलो तक की वृद्धि हुई है. कम उत्पादन की बातें कह कर बाजार में चीनी की कीमत पिछले दो माह में 10 रुपये तक बढ़ गयी है. अरवा चावल, लक्खीभोग चावल, घी व सरसों तेल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं.
थोक विक्रेताओं का कहना है कि ऊपर की तेजी की वजह से कीमतें बढ़ रही हैं, जिसका असर खुदरा बाजार पर भी पड़ रहा है. महंगाई का यह सिलसिला आनेवाले दिनों में भी जारी रहेगा.
खाद्य वस्तु पूर्व की कीमत वर्तमान कीमत
चीनी 38 रुपये 42 रुपये
अरहर दाल 140 रुपये 150 रुपये
जालान सत्तू 95 रुपये 102 रुपये
मसूर दाल 80-85 रुपये 90 रुपये
चना दाल 65 रुपये 75 रुपये
काबुली चना 100 रुपये 120 रुपये
हाथी ब्रांड सरसों तेल 97 रुपये 108 रुपये
इंजन ब्रांड सरसों तेल 112 रुपये 118 रुपये
उड़द दाल (टुकड़ा) 170 रुपये 200 रुपये
सोनाचूर चावल 55 रुपये 65 रुपये
लक्खीभोग अरवा चावल 32 रुपये 36 रुपये
गणेश घी 350 रुपये 370 रुपये
नोट : कीमत प्रतिकिलो में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement