आज जब मैं मुख्यमंत्री हूं, तब भी श्रमिकों के कल्याण के लिए काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड में श्रम कानूनों में काफी सुधार किये गये हैं. यही कारण है कि झारखंड को श्रम कानूनों के सरलीकरण में देश में पहला स्थान मिला है. सबसे ज्यादा पलायन खेतिहर मजदूरों का होता है. उनके लिए कौशल विकास कोर्स तैयार कराये जा रहे हैं. इससे उनको रोजगार मिल पायेगा.
Advertisement
असंगठित मजदूरों की आवाज बनेगी सरकार
रांची /जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मजदूर के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है. मजदूरों को तकनीकी जानकारी देकर कर उन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि फैक्टरी मालिक हो या भवन निर्माण करानेवाले सभी को श्रमिकों को अपने […]
रांची /जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मजदूर के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है. मजदूरों को तकनीकी जानकारी देकर कर उन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि फैक्टरी मालिक हो या भवन निर्माण करानेवाले सभी को श्रमिकों को अपने परिवार का सदस्य मानना चाहिए. मैं भी एक मजदूर था. इस कारण मजदूरों को होनेवाली समस्या को जानता हूं.
श्री दास ने कहा कि एक मई श्रमिक अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. 17 मई को महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा पूजा के दिन श्रमिक अधिकार दिवस मनाया जायेगा. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है.
18003456526 पर करें कॉल
24 घंटे में होगा निबटारा :श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि श्रमिकों की शिकायत के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है, जहां पर उनकी शिकायत का निवारण 24 घंटे के भीतर करने का प्रयास किया जायेगा. सरकार वाहन चालकों को भी श्रमिक मानते हुए उनके लिए भी कल्याणकारी योजना शुरू करेगी.
निर्णय लेने वाली सरकार है : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि यह निर्णय करनेवाली सरकार है. अब राज्य की दशा और दिशा दोनों बदलेगी.
ऑन लाइन पोर्टल की शुरुआत
कार्यक्रम के दौरान श्रमदान ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत मुख्यमंत्री ने की. श्रमिकों के बीच साइकिल, सिलाई मशीन, जूते-हेलमेट, सेफ्टी किट व औजारों के वितरण की स्कीम शुरू की. कार्यक्रम में पद्मश्री अशोक भगत ने भी विचार रखे. इस मौके पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, श्रम विभाग के प्रधान सचिव एमएस भाटिया भी मौजूद थे.
न्यूनतम मजदूरी सीधे बैंक खाते में
जमशेदपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में आठ प्रतिशत संगठित और 92 प्रतिशत असंगठित मजदूर हैं. सरकार 92 प्रतिशत असंगठित मजदूरों की आवाज बनेगी. मजदूरों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न यह जिम्मेदारी सरकार की है. अब तक बैंकों में जो राशि पड़ी रहती थी, वह अब श्रमिकों के कल्याण पर खर्च की जायेगी. वह श्रम दिवस के अवसर पर माइकल जान प्रेक्षागृह में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामग्री वितरण एवं श्रमिक सम्मान समारोह में यह बात कही. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार श्रम क्षेत्र में बिचौलिया एवं भ्रष्टाचार की प्रथा को हटाने के लिए आइटी का प्रयोग कर रही है. किसी भी ट्रेड यूनियन का ऑनलाइन निबंधन संभव हो सका है. न्यूनतम मजदूरी अब डीबीटी के माध्यम से सीधे मजदूरों के खाते में हस्तांतरित हो यह काम श्रम विभाग की निगरानी में होगा.
हर तीन माह में गरीब कल्याण मेला: मुख्यमंत्री ने कहा कि हर तीन माह में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विभिन्न विभाग मजदूरों की हित में आगे आयेंगे. हर हाथ को हुनर के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
सरेंडर करें माओवादी, अन्यथा खोज निकालेंगे जवान
दो दिवसीय नक्सली बंद के दौरान मऊभंडार में समारोह आयोजित
घाटशिला. विकास हर समस्या का समाधान है. जहां शांति होगी, वहां विकास होगा. विकास में बाधा बरदाश्त नहीं करेंगे. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. सरकार ने प्रोत्साहन नीति लागू की है. उग्रवादी- माओवादी स्वेच्छा से सरेंडर करें, अन्यथा जवान पहाड़ और जंगलों से खोज निकालेंगे. उक्त बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वे सोमवार को घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण योजना का शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement