28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्टिलरी पुल अक्तूबर तक बन कर होगा तैयार

रांची : कोकर डिस्टिलरी पुल को अक्तूबर तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए तय समय सीमा के मुताबिक छह माह में निर्माण कार्य पूरा कर देना है. पथ प्रमंडल रांची ने निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए ठेकेदार को तेजी से काम करने का निर्देश दिया है. इस पुल को […]

रांची : कोकर डिस्टिलरी पुल को अक्तूबर तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए तय समय सीमा के मुताबिक छह माह में निर्माण कार्य पूरा कर देना है. पथ प्रमंडल रांची ने निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए ठेकेदार को तेजी से काम करने का निर्देश दिया है.

इस पुल को फोर लेन किया जायेगा. इसके तहत 20.5 मीटर चौड़ा पुल बनाना है. 1.5-1.5 मीटर का फुटपाथ होगा. वहीं इसमें डिवाइडर भी बनाया जायेगा. कुल मिला कर करीब 15 मीटर चौड़ा रास्ता आने-जाने के लिए मिलेगा. वहीं मौजूदा पुल से नये पुल को एक मीटर ऊंचा बनाया जायेगा.
भारी वाहनों का मार्ग बदला
इधर भारी वाहन लालपुर-कोकर मार्ग पर नहीं चलेंगे. इस पर पाबंदी लगा दी गयी है. यह व्यवस्था किया गया है कि पुल के पास बने डायवर्सन से भारी वाहन नहीं चलेंगे. ऐसा जाम व डायवर्सन के कमजोर स्थिति को देखते हुए किया गया है. डायवर्सन में क्रेक होने की सूचना है. छोटी गाड़ियां व स्कूल बसें डायवर्सन से होकर गुजरेगी. ऐसी स्थिति में भारी वाहनों को लालपुर से कोकर की अोर जाने के लिए कांटाटोली चौक का रास्ता अपनाना होगा. वहीं कोकर से लालपुर जाने के लिए वाहनों को कांटाटोली-डंगराटोली होते हुए लालपुर पहुंचना होगा.
धूल से लोग परेशान
मिट्टी से डायवर्सन बनाने की वजह से धूल उड़ रही है. धूल से लोग परेशान हैं. यहां से बाइक, टेंपो व पैदल गुजरनेवाले लोग नाक पर रुमाल रखने को विवश हैं. लोगों का कहना है कि डायवर्सन को जैसे-तैसे बनाया गया है. इसे ठीक से बनाया गया होता, तो ऐसा नहीं होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें