28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: भाकपा माओवादी के नाम से भेजा गया है पत्र, एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

रांची: भाकपा माओवादियों के नाम पर एयरपोर्ट महाप्रबंधक को नौकरी छोड़ देने और ऐसा नहीं करने पर एयरपोर्ट को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी देने के मामले में गुरुवार को डोरंडा थाना में केस दर्ज किया गया. केस एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम की लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ है. पुलिस को भाकपा माओवादियों के नाम […]

रांची: भाकपा माओवादियों के नाम पर एयरपोर्ट महाप्रबंधक को नौकरी छोड़ देने और ऐसा नहीं करने पर एयरपोर्ट को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी देने के मामले में गुरुवार को डोरंडा थाना में केस दर्ज किया गया. केस एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम की लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ है. पुलिस को भाकपा माओवादियों के नाम पर डाक से भेजा गया पत्र भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें रवींद्र वर्मा सहित चार अन्य के नाम का उल्लेख है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल पुलिस की जांच में रवींद्र वर्मा नाम के किसी नक्सली के शामिल होने की बात सामने नहीं आयी है. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि अगर नक्सलियों के नाम पर भेजा गया पत्र फरजी है, तब इस साजिश के पीछे किसका हाथ है.


उल्लेखनीय है कि गिरिडीह से भाकपा माओवादियों के नाम पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष और एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक पत्र डाक से भेजा गया था. इसी तरह का एक पत्र बिहार विधानसभा को भी भेजा गया है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि मामले में गुरुवार को गिरिडीह में कुछ लोगों ने पूछताछ की गयी, लेकिन किसी की संलिप्तता की बात सामने नहीं आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूर्व में गिरिडीह के कुछ अधिकारियों को भाकपा माओवादी के रवींद्र वर्मा के नाम पर धमकी भरा पत्र भेज जा चुका है.

इसके अलावा राजभवन को भी एक पत्र भेजा चुका है, लेकिन पूर्व की जांच में किसी नक्सली की संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे किसी सिर फिरे का हाथ हो सकता है. इधर, सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस अधिकारियों ने एयरपोर्ट और विधानसभा की सिक्यूरिटी ऑडिट का निर्णय लिया है. सुरक्षा को लेकर वहां पहले से तैनात पुलिस अधिकारियों को एलर्ट कर दिया गया है. ऑडिट में सुरक्षा से संबंधी कमी की बात सामने आने पर पुलिस एयरपोर्ट और विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें