23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के प्रमुख शहरों में खोलें झारक्राफ्ट का इंपोरियम

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार की ओर से क्रय किये जाने वाले कंबल, तौलिया, बच्चों के स्कूल ड्रेस, तकिया, खोली आदि की खरीदारी अब झारक्राफ्ट के माध्यम से करने का निर्देश दिया़ साथ ही देश के प्रमुख शहरों में झारक्राफ्ट का इंपोरियम खोलने को कहा. वहीं एचइसी क्षेत्र में 10 हजार वर्ग फीट […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार की ओर से क्रय किये जाने वाले कंबल, तौलिया, बच्चों के स्कूल ड्रेस, तकिया, खोली आदि की खरीदारी अब झारक्राफ्ट के माध्यम से करने का निर्देश दिया़ साथ ही देश के प्रमुख शहरों में झारक्राफ्ट का इंपोरियम खोलने को कहा.
वहीं एचइसी क्षेत्र में 10 हजार वर्ग फीट का अलग से इंपोरियम खोलने का निर्देश दिया. श्री दास ने कहा कि ऐसा करने से झारक्राफ्ट को बड़ा मार्केट मिलेगा और झारखंड की कला का भी प्रचार-प्रसार हो सकेगा. मुख्यमंत्री ने बुधवार को झारक्राफ्ट के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया. श्री दास ने कहा कि झारक्राफ्ट को प्रोफेशनल तरीके से चलायें. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा जन धन योजना से जुड़े लोगों को भी इससे जोड़ने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए समयबद्ध तरीके से काम करें. उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह को जोड़ने से घर-घर में छोटी-छोटी इंडस्ट्री शुरू हो जायेगी. कौशल विकास के तहत महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण राज्य सरकार द्वारा ही दिया जायेगा.
समीक्षा के दौरान जानकारी दी गयी कि कंबल, ड्रेस आदि पर मेक इन झारखंड के साथ झारक्राफ्ट का लोगो भी रहेगा. इस कार्य के लिए राज्य के लगभग 26 हजार महिला स्वयं सहायता समूह को जोड़ा जायेगा. उन्हें कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. झारक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक एके सिंह ने बताया कि राज्य में 133 फैसिलिटी सेंटर बने हुए हैं, जिनमें धागे तैयार होते हैं. इनमें से अभी 23 ही कार्यरत हैं.

आनेवाले तीन माह में 38 और शुरू हो जायेंगे. इनमें 10 नये सेंटर होंगे. इसके अलावा एक साल में सभी सेंटरों को शुरू करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि राज्य के 35 कलस्टर में 2458 हैंडलूम हैं. इनमें से 832 कार्यरत हैं. आनेवाले तीन माह में और 407 हैंडलूम शुरू करने का लक्ष्य है. झारक्राफ्ट की अपनी ड्राइंग यूनिट दो माह में चालू हो जायेगी. इसके तहत गोड्डा के भागइया और रांची के इरबा में यूनिट लगेगी. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, उदय प्रताप सिंह, विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उद्योग निदेशक के रविकुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें