24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग: फिर दफनाये गये पांचों शव, एनआइए की टीम पहुंची, घटनास्थल की जांच की

हजारीबाग: हजारीबाग के हबीबी नगर में 17 अप्रैल को बम बनाते समय हुए ब्लास्ट की जांच करने नेशनल इनवेस्टिंग एजेंसी (एनआइए) की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने खिरगांव कब्रिस्तान और आसपास के क्षेत्रों की भी गहन जांच की. ब्लास्ट के बाद घटनास्थल से मिले विस्फोटक, सुतली, कागजात व अन्य सामान […]

हजारीबाग: हजारीबाग के हबीबी नगर में 17 अप्रैल को बम बनाते समय हुए ब्लास्ट की जांच करने नेशनल इनवेस्टिंग एजेंसी (एनआइए) की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने खिरगांव कब्रिस्तान और आसपास के क्षेत्रों की भी गहन जांच की. ब्लास्ट के बाद घटनास्थल से मिले विस्फोटक, सुतली, कागजात व अन्य सामान अपने साथ ले गयी. टीम ने नवनिर्मित भवन के सेफ्टिक टैंक की भी जांच की, जहां से ब्लास्ट में मारे गये एकराम का शव मिला था. इससे पहले एटीएस व एफएसएल टीम ने घटनास्थल व पूरे मामले की जांच की है.
पांचों शवों को फिर से दफनाया गया : ब्लास्ट में मारे गये पांच लोगों को दफना दिया गया था. सोमवार को पुलिस ने पांचों शवों को निकाला था़ इन्हें पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया था. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को हजारीबाग ले जाया गया, जहां शाम पांच बजे खिरगांव कब्रिस्तान में फिर से दफना दिया गया़ इन शवों की पहचान साजिद खान उर्फ मिंटू, मो एहसान उर्फ सोनू, मो मोजाहिद, छोटू उर्फ शाहनवाज, मो मुजफ्फर खान के रूप में की गयी है. पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. ब्लास्ट मामले में फरार एजाजुल अंसारी (पिता अलीजान अंसारी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह घायल है और मरहेता स्थित अपनी ससुराल में इलाज करवा रहा था.
एजाजुल ट्रक चालक है. उसने पुलिस को बताया है कि वह रामनवमी की छुट्टी में घर आया था. मो एकराम ने उसे घटनास्थल पर बुलाया था. एजाजुल के अनुसार, जैसे ही वह कमरे के दरवाजे के पास पहुंचा, विस्फोट हो गया. घटना में वह घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, घटना में छह लोगों की मौत हुई है. मो इंतेसार खान उर्फ विक्की और मो एजाजुल अंसारी घायल हुए हैं. पुलिस वार्ड पार्षद मो अख्तर, मृतक एकराम के भाई, इरफान और भाईजान ( मिस्त्री) की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें