जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि बच्ची की मौत इंसेफलाइटिस या लू लगने से मौत हुई है़ इधर, बच्ची का अंतिम संस्कार मंगलवार काे कांटाटोली स्थित आरसची चर्च के कब्रिस्तान में किया गया़ किट्टी ने इसी साल दसवीं की परीक्षा दी थी़ .
Advertisement
जापानी इंसेफलाइटिस से हुई छात्रा की मौत !
रांची: लालपुर की पीस रोड निवासी छात्रा किट्टी अपोलिना तिर्की की मौत जापानी इंसेफलाइटिस से हुई है़ किट्टी का इलाज राजधानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था़ वहीं परिजनों का कहना है कि बच्ची की मौत लू लगने से हुई है़ छात्रा का इलाज कर रहे चिकित्सक का कहना है कि लक्षण के […]
रांची: लालपुर की पीस रोड निवासी छात्रा किट्टी अपोलिना तिर्की की मौत जापानी इंसेफलाइटिस से हुई है़ किट्टी का इलाज राजधानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था़ वहीं परिजनों का कहना है कि बच्ची की मौत लू लगने से हुई है़ छात्रा का इलाज कर रहे चिकित्सक का कहना है कि लक्षण के आधार बच्ची को जापानी इंसेफलाइटिस होने का अनुमान लगाया जा रहा है़ हालांकि इंसेफलाइटिस की जांच के लिए सैंपल को महानगर भेजा गया है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि बच्ची की मौत इंसेफलाइटिस या लू लगने से मौत हुई है़ इधर, बच्ची का अंतिम संस्कार मंगलवार काे कांटाटोली स्थित आरसची चर्च के कब्रिस्तान में किया गया़ किट्टी ने इसी साल दसवीं की परीक्षा दी थी़ .
क्या है मामला
किट्टी अपोलिना तिर्की के पिता दिलीप तिर्की रेलवे में कार्यरत है़ं उन्होंने बताया कि गुरुवार को किट्टी की तबीयत खराब हुई थी़ उसकी मां प्रीति तिर्की ने लू लगने की आशंका पर उसका घरेलू इलाज शुरू किया़ जब स्थिति नहीं सुधरी, तो पहले उसे डॉ जेडेक और फिर ऑर्किड अस्पताल ले जाया गया़ सुधार नहीं होने पर शुक्रवार को उसे आर्किड अस्पताल में भरती कराया गया़ डाॅक्टरों ने पहले उसे आइसीयू में रखा़ रविवार तड़के 3़ 30 बजे उसे वेंटिलेटर पर डाल दिया गया़ डॉक्टरों ने बताया कि उसका ब्रेन डेड हो चुका है़ रीढ़ की हड्डी का पानी और खून को जांच के लिए भेजा गया है़
जापानी इंसेफलाइटिस के मरीज रिम्स में भी
रिम्स के शिशु विभाग में भी जापानी इंसेफलाइटिस से पीड़ित बच्चों का इलाज चल रहा है़ शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके शर्मा ने कहा कि इस मौसम में इंसेफलाइटिस व जापानी इंसेफलाइटिस से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ जाती है़ अगर बच्चे को ज्यादा दिन से बुखार हो और बेहोशी होने लगे, तो तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement