सूचना मिलने के बाद शक्ति मोबाइल व महिला कमांडो वहां पहुंची और युवकाें को खदेड़ दिया़ वहां खड़े दो पहिया वाहनों की चेकिंग भी की गयी़ सोमवार की दोपहर काफी देर तक अभियान चलता रहा़ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले झारखंड सरकार और पुलिस ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की रोकथाम के लिए शक्ति एप की शुरुआत की थी. राजधानी में 20 महिला कमांडो को मोबाइल और स्कूटी से लैस किया गया है.
Advertisement
महिला पुलिस ने मनचलों को खदेड़ा
रांची : महिला थाना के शक्ति मोबाइल व महिला पुलिस ने पुरुलिया रोड के स्कूल, काॅलेज के पास बिना वजह खड़े मनचलों को भगा दिया़ महिला थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ मनचले युवक उन स्कूल, काॅलेज के पास बिना वजह खड़े रहते हैं और युवतियों पर अश्लील फब्तियां कसते है़ं. सूचना […]
रांची : महिला थाना के शक्ति मोबाइल व महिला पुलिस ने पुरुलिया रोड के स्कूल, काॅलेज के पास बिना वजह खड़े मनचलों को भगा दिया़ महिला थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ मनचले युवक उन स्कूल, काॅलेज के पास बिना वजह खड़े रहते हैं और युवतियों पर अश्लील फब्तियां कसते है़ं.
शक्ति एप पर भी दी जा रही थी सूचना
शक्ति एप पर महिला कमांडों को मनचलों द्वारा छेड़छेाड़ की सूचना मिली थी़ पूरे शहर में फैले शक्ति एप की महिला कमांडो को सूचना मिली, तो उन्होंने इसकी जानकारी महिला थाना की दी़ महिला थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद ने एक टीम का गठन कर पुरुलिया रोड के स्कूल-कॉलेजों के पास खड़े युवकों को खदेड़ दिया़ जब चेकिंग की जाने लगी, तो अनावश्यक खड़े कई युवक वहां से खिसकने लगे़ किसी के हिरासत में लिये जाने की जानकारी नहीं मिली है़ चेकिंग कर रही महिला पुलिस ने बताया कि इस प्रकार का चेकिंग अभियान अब विभिन्न महिला कॉलेज व स्कूल के पास चलेगा, ताकि छात्राओं को परेशान करनेवाले मनचलों पर कार्रवाई की जा सके़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement