10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक व इस्लामी टच के साथ बनेगा हज हाउस, डिजाइन पेश

रांची : झारखंड राज्य हज समिति की अोर से सोमवार को कल्याण विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में जुडको के साथ हज हाउस निर्माण को लेकर बैठक हुई. इसमें जुडको द्वारा प्रस्तावित हज हाउस का डिजाइन पेश किया गया. इस प्रस्तावित भवन को आधुनिक व […]

रांची : झारखंड राज्य हज समिति की अोर से सोमवार को कल्याण विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में जुडको के साथ हज हाउस निर्माण को लेकर बैठक हुई. इसमें जुडको द्वारा प्रस्तावित हज हाउस का डिजाइन पेश किया गया. इस प्रस्तावित भवन को आधुनिक व इस्लामी टच के साथ बनाया जायेगा. इसमें 1000 लोगों के प्रशिक्षण, नमाज के लिए हॉल, पार्किंग तथा हज के समय हजयात्री और उनके संबंधियों के ठहरने के लिये नौ मंजिला भवन बनाना प्रस्तावित है.
हज समिति के अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि राज्य में वर्ल्ड क्लास हज हाउस का निर्माण हो. श्री एक्का ने बैठक में सुझाव दिया कि जुडको, स्टेट हज कमेटी तथा भवन निर्माण विभाग के साथ बैठक कर भवन की आवश्यकताओं आदि पर चर्चा कर मामले को आगे बढ़ाया जायेगा ताकि जल्द से जल्द निर्माण शुरू हो सके.
बैठक में सदस्य सह प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, सदस्य इकबाल हुसैन फातमी, शौकत अली, उप सचिव कल्याण विभाग सह कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल होदा, आसीम हसन, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शफीक अंसारी, जुडको के महाप्रबंधक डीके सिन्हा, प्रोजेक्ट मैनेजर धनंजय कुमार, डाइ प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश बाबू, सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, श्याम किशोर सिंह, प्राजंल सिंह, रिजवान अहमद अंसारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें